सड़क पर बवाल: कार में टक्कर के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव-फायरिंग, 40 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट
बरेली के फरीदपुर में रविवार को कार में टक्कर लगने के बाद दो पक्षों के लोग भिड़ गए। सड़क पर जमकर बवाल हुआ। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया। घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं। बरेली के फरीदपुर में रविवार को कार में पीछे से टक्कर लगने के बाद मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि टक्कर मारने वालों ने 40 लोगों के साथ दूसरे पक्ष के घर में घुसकर ईंट-पत्थर, तलवार से हमलाकर तीन लोगों को घायल कर दिया।
गोलियां भी चलाई गईं। इससे फरीदपुर-बीसलपुर मुख्य रोड कुछ देर के लिए बंद हो गया। पुलिस ने मामला शांत किया तो क्षत्रिय महासभा के सैकड़ों सदस्यों ने थाने का घेराव कर दिया। 40 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई है। शाम को एसएसपी ने फरीदपुर के थानाध्यक्ष बदल दिए। बीसलपुर रोड खजुरिया हाजीपुर गांव के पास रोड किनारे विशाल सागर की खड़ी कार में बीसलपुर की तरफ से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी।
विशाल के विरोध पर दूसरी कार में सवार करीब चार से पांच लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। मौके पर खड़े ग्रामीण ठाकुर अंकित तोमर विशाल को हमलावरों से बचाया अपने घर ले गए। इस बीच करीब 40 लोगों ने अंकित के घर पर हमला कर दिया। दरवाजा तोड़कर हमलावरों ने महिलाओं सहित सभी को पीटा।
क्षत्रिय महासभा ने किया प्रदर्शन तो लिखी रिपोर्ट
घटना के बाद पीड़ित अंकित के साथ थाने पहुंचे क्षत्रिय महासभा के सैकड़ों लोगों ने थाने में प्रदर्शन किया। कहा कि मामूली घटना के बाद दूसरे पक्ष ने हमला करके उनके पक्ष की महिलाओं को भी पीटा है। उनके पक्ष के लोग घायल हैं। तब पुलिस ने 40 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पथराव और फायरिंग से मची दहशत, राहगीर भागे
घटनाक्रम के दौरान दोनों तरफ से ईंट, पत्थर चलने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग भी होने लगी। तलवारें भी जमकर चलीं। इससे फरीदपुर-बीसलपुर मुख्य रोड कुछ देर के लिए बंद हो गया। वाहन लेकर आ रहे लोगों के साथ ही राहगीर भी इधर-उधर भागने लगे। तब सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया।
अब राधेश्याम बने फरीदपुर थाना प्रभारी
शाम को एसएसपी अनुराग आर्य ने फरीदपुर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह को शीशगढ़ का थाना प्रभारी बना दिया। जबकि शीशगढ़ के इंस्पेक्टर राधेश्याम को फरीदपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है। अधिकारी इसे सामान्य तबादला बता रहे हैं। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि दो पक्षों में झगड़े की घटना से तबादले का कोई मतलब नहीं है। उस घटना में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।