सहारनपुर का मोस्ट वांटेड हाजी इकबाल ने पासपोर्ट में पता बदलवाने के लिए किया आवेदन,पुलिस ने लगाई आपत्ति,दुबई में होने की चर्चा
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का मोस्ट वांटेड एक लाख का इनामिया खनन माफिया पूर्व विधान परिषद सदस्य हाजी इकबाल का शेख के साथ फोटो इन दिनों वायरल हो रही है। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल ने सोमवार को पासपोर्ट में पता बदलवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। जिस पर पुलिस ने आपत्ति लगा दी है। बताया जा रहा है कि दुबई से हाजी इकबाल ने ऑनलाइन आवेदन किया।
सहारनपुर जिले के मिर्जापुर का रहने वाला पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल को पुलिस भगौड़ा घोषित कर चुकी है। हाजी इकबाल की दो हजार करोड़ की संपत्ति पुलिस-प्रशासन ने कुर्क की है। हाजी इकबाल का भाई महमूद अली और चार बेटे सलाखों के पीछे हैं। हाजी इकबाल के फरार होने के बाद से चर्चा है कि वह देश छोड़कर चला गया और इस समय दुबई में है। अब हाजी इकबाल ने गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस में पता बदलवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।
हाजी इकबाल पासपोर्ट में मिर्जापुर की जगह गुड़गांव का पता करवाना चाहता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडा ने बताया कि हाजी इकबाल ने ऑनलाइन आवेदन किया है।पुलिस द्वारा उस पर आपत्ति लगा दी गई है। कहां रहते हुए इकबाल ने पता बदलवाने के लिए आवेदन किया है, इसका भी पता लगाया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि अगर इकबाल दुबई में है तो उसे वहां से लाने के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। बता दें कि खनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
सीबीआई भी हाजी इकबाल की जांच कर रही है। पुलिस ने एक साल पहले हाजी इकबाल, उसके भाई और बेटों का पासपोर्ट जब्त कल लिया था। अब ऐसे में बड़े सवाल खड़े होते है कि बिना पासपोर्ट हाजी इकबाल दुबई कैसे पहुंच गया है। पुलिस पुष्टि करने में जुटी हुई है कि हाजी इकबाल दुबई में है या नहीं। पुलिस हाजी इकबाल की बड़ी सरगर्मी से तलाश कर रही है। इसके लिए छह टीमें जुटी हैं , देहरादून,नोएडा,दिल्ली,लखनऊ में हाजी इकबाल के ठिकानों पर पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे चुकी है, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। अब दुबई में हाजी इकबाल के होने की पुलिस जांच करा रही है।