सहिल और मुस्कान को जेल में लगी ड्रग्स की तलब, कांपते हुए अधिकारियों से कर दी नशे की मांग
18 मार्च को सौरभ की हत्या का राजफाश हुआ। मुस्कान की मां-पिता ने खुद थाने जाकर बेटी की करतूत के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर वह ड्रम बरामद किया, जिसमें तीन मार्च की रात सौरभ की हत्या के बाद उसका शव टुकड़ों में डालकर सीमेंट से जमा दिया गया था। हत्या के बाद चार मार्च को दोनों मौज मस्ती के लिए हिमाचल में शिमला, मनाली व कसोल में 13 दिन रहे।
आईपीएल में सट्टेबाजी करता था साहिल…
साहिल आईपीएल में सट्टेबाजी भी करता था। वह जीती राशि ऑनलाइन मुस्कान को भेजता था। दोनों के शौक इतने थे कि जो रुपया सौरभ भेजता था वह चंद दिन में खर्च हो जाता था।
पुलिस बेखबर, कमरा खोलकर बनते रहे वीडियो, अधिकारी खफा…
ब्रेन हेमरेज से हुई सौरभ की मौत, सीने पर चाकू के तीन वार…
सौरभ के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। इसमें मौत का कारण ब्रेन हेमरेज माना गया है। रिपोर्ट में सौरभ के दिल के पास चाकू के तीन निशान मिले हैं। उसके हाथ के दोनों पंजे, हाथ तथा गर्दन किसी धारदार हथियार से काटे गए हैं। उसके कान के नीचे भी चोट के निशान है। शरीर पर खरोंच के निशान हैं। शव को डॉक्टरों ने 14 दिन पुराना बताया है। जांच में सौरभ को बेहोशी की दवा की पुष्टि नहीं हुई है। सौरभ ने शराब पी रखी थी। डॉक्टरों का मानना है कि दिल के पास किए तीन वार से सौरभ को ब्रेन हेमरेज हुआ और उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसकी गर्दन, हाथ व पंजे को कटर से काटा गया।
हिमाचल पहुंची मेरठ पुलिस, होटल मालिक व कर्मचारियों के बयान दर्ज…
रविवार को मेरनठ पुलिस हिमाचल में शिमला पहुंच गई। कैब चालक अजब सिंह के साथ पहुंची पुलिस ने हर उस होटल, रेस्टोरेंट, दुकान व कमरे को तलाशा जहां साहिल और मुस्कान गए थे। इन स्थानों से सीसीटीवी फुटेज के साथ ही होटल कर्मचारियों के बयान दर्ज किए।
हुआ प्रेगनेंसी टेस्ट, जांच रिपोर्ट निगेटिव…
जेल में साहिल व मुस्कान की नशे के कारण बिगड़ती हालत को देखते हुए प्रशासन ने दोनों के स्वास्थ्य की जांच कराई। मुस्कान का प्रेगनेंसी टेस्ट निगेटिव आया है। नशे, डिप्रेशन व रात में न सोने से मुस्कान की हालत खराब है।
माता-पिता ने मोदी-योगी से की सीबीआई जांच की मांग…
सौरभ की मां रेणु देवी व पिता मुन्नालाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सौरभ हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेरहमी से की गई हत्या के कारण की बारीकी से जांच होनी चाहिए। इससे ही पता चलेगा कि हत्या में और कौन शामिल है। उन्होंने आशंका जताई कि जिस तरह आरोपितों ने सौरभ की हत्या की है वह उनकी पोती पीहू की भी हत्या करा सकते हैं। उन्होंने पोती से मिलाने की मांग भी की। सौरभ के माता-पिता की यह मांग इंटरनेट मीडिया व विभिन्न समाचार चैनल पर प्रसारित हो रही है। उन्होंने कहा है कि हत्या की मुस्कान के माता पिता को जानकारी थी। हत्या के बाद से ही उन्होंने पोती को नहीं देखा है। वह उसे अपने पास रखना चाहते हैं।