समाजसेवी संस्था द्वारा जेल में निरुद्ध महिला कैदियों को वितरण किया गया सेनेटरी नेपकिन पैड
झांसी। उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था द्वारा रविवार को जिला जेल में बंद महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें महावारी में होने वाली परेशानियों के प्रति जागरूक किया गया और सेनेटरी नेपकिन पैड की बहुमूल्यता को समझाया गया। महिला कैदियों को माहवारी के समय होने वाली समस्याओं से बचाव के लिए 350 सैनेटरी पैड भी वितरित किया गया। कैदी महिलाओं के बच्चों को फल भी वितरित किया गया। कई महिला कैदियों ने संस्था सदस्यों को अपनी परेशानियों को बताया। जिसमें शौचालय का उचित प्रबंध न होना परेशानी का मुख्य कारण बताया।
संस्था की टीम को बताया गया कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्ची का पैसे के आभाव में जमानत नहीं हो पा रही है। संस्था ने उसके जमानत के लिए जुर्माना धनराशि जमा करने का निर्णय लिया है। इस दौरान रंग बहादुर पटेल वरिष्ठ जेल अधीक्षक, सुरेश मिश्रा जेलर, डिप्टी जेलर एसएन गौतम, जेल डाक्टर सहित उम्मीद रोशनी के सदस्य डॉ ऋतु जैन, सुरेन्द्र खाती, संदीप कंचन, अनिल कुमार, शोभा श्रीवास्तव, नीतू दीवान, फायजा खान, साधना गौतम, सीमा अनीस, मोहन यादव डागोर, अब्दुल निजाम, पवित्र तिवारी, नीरज कुमार, इरफान खान, सौरभ माहेश्वरी, अंत में सभी का आभार पुष्पेंद्र यादव ने व्यक्त किया।