पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिरी स्कूल बस, 2 बच्चों की मौत, टीचर-कर्मचारी हुए फरार
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दर्दनाक हादसा हो गया।यहां सिकरीगंज के ढेबरा बाजार के पास शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे US सेंट्रल एकेडमी की बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी,जिसमें दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई और 14 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कूल बस तेजी से जा रही थी और आगे से डंपर आ रहा था। इसी दौरान बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पेड़ से टकराते हुए बस गड्ढे में जा गिरी।
इसके बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर डीएम और एसपी व बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। हादसे में बच्चों को खोने वाले अभिभावक स्कूल पहुंचे,जिसके बाद वहां से स्कूल टीचर और कर्मचारी भाग खड़े हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए दुःख व्यक्त किया। सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार किया जाए।