उत्तरप्रदेशलखनऊ लखनऊ में पार्थ अपार्टमेंट के फ्लैट में लगी आग, फंसे लोगों को बचाने में पांच दमकलकर्मी समेत सात झुलसे By Mahfooz Khan Last updated Feb 20, 2025 62 लखनऊ। लखनऊ-कानपुर रोड स्थित पार्थ रिपब्लिक सोसायटी अपार्टमेंट के फ्लैट में आग लगने से अफरातफरी मच गई। लपटों के बीच दो लोग फंस गए। मौके पर पहुंचे एफएसओ सरोजनीनगर समेत अन्य लोग पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि एफएसओ को बीए सेट पहनकर लपटों के बीच अंदर भेजा गया। उन्होंने अंदर फंसे दोनों लोगों को बाहर निकला लिया, लेकिन उन दोनों के साथ-साथ एफएसओ सुमित समेत अन्य पांच दमकलकर्मी भी झुलस गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटना 62 Share