संभल में गूंजा अनुज चौधरी जिंदाबाद, कोतवाली के सामने होली जुलूस पहुंचते ही हुई नारेबाजी

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल शहर में होली पर गौरी सहाय मंदिर से गुरुवार देर शाम शुरू हुए चौपाई जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने अचानक संभल‌ सीओ अनुज चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। बरहाल सीओ अनुज चौधरी मौके पर पहुंचकर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से होली का पर्व मनाने के लिए समझाया।
 
सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है, इसलिए नारेबाजी से बचें और शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस को आगे बढ़ाएं। सीओ के समझाने के बाद लोगों ने उनकी बात मानी और शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस को आगे बढ़ने दिया।
 
इस दौरान पारंपरिक गीत, ढोल-नगाड़े और गुलाल के साथ लोगों में होली का गजब का उल्लास दिखा। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे होली का पर्व सौहार्द और शांति से मनाएं। किसी भी प्रकार की नारेबाजी या असामाजिक गतिविधियों से बचें और प्रशासन का सहयोग करें।
 
होली और जुमा को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी ने बीते दिनों एक बयान दिया था। इस बयान के बाद बवाल मच गया। सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है,जबकि होली साल में सिर्फ एक बार। अगर किसी को रंग-अबीर खेलने में दिक्कत है तो वे घर पर ही नमाज अदा कर लें या फिर बाहर निकलें। इस बयान के बाद सीओ अनुज चौधरी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए। भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन किया है।
 
बता दें कि शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र खग्गू सराय में 46 सालों बाद होली का त्योहार हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। बच्चे और युवा रंग-गुलाल से सराबोर दिखे और जमकर होली का लुत्फ उठाया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। खग्गू सराय मोहल्ले में संभल हिंसा के बाद 14 दिसंबर को कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर का पुलिस प्रशासन ने ताले खुलवाए थे।
मंदिर का ताला खुलने के बाद पहली बार महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया था। गुरुवार को तमाम बच्चे, युवा और हर उम्र के लोग होली का पर्व मनाने के लिए पहुंचे। मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर सद्भावना का संदेश दिया। दशकों बाद क्षेत्र में आयोजित रंगोत्सव में तमाम लोग शामिल हुए।
 
लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गले मिलकर त्योहार की शुभकामनाएं दीं। होली के गीतों पर जमकर नृत्य और गीत-संगीत का दौर चला। त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क रहा। एएसपी श्रीश्चंद्र के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। एएसपी को भी लोगों ने रंग-गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दीं। एएसपी श्रीश्चंद्र ने कहा कि पुलिस हर परिस्थिति में लोगों के साथ है। त्योहार को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण बनाए रखने के लिए सारे प्रयास किए गए हैं।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     इंजीनियर की हत्या कर शव कुएं में डालने के मामले में प्रेमी के बाद अब पत्नी भी गिरफ्तार     |     हत्या के प्रयास में चार दोषियों को तीन साल की कैद, कोर्ट ने 4-4 हजार का लगाया जुर्माना     |     घर में रखी सरसों बेचकर दोस्तों के संग की शराब पार्टी, पत्नी ने बेटों के साथ कर दी हत्या     |     जिस मां ने सड़क से उठाकर दी थी जिंदगी, 13 साल की बेटी ने दो युवकों संग मिलकर की उसी की हत्या     |     दिल्ली के पटपड़गंज में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत ढहने से दो लोगों की हुई मौत     |     दर्दनाक हादसा; नर्सरी के छात्र को टीचर ने मारा थप्पड़, 4 साल के मासूम की हुई मौत     |     डबल मर्डर से सनसनी; बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता-पुत्र को गोलियों से किया छलनी     |     शादी के छह दिन बाद ही पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, पति ने की थी तीसरी शादी     |     सुप्रीम कोर्ट से अब्बास अंसारी को राहत, गाजीपुर में रुक सकेंगे सुभासपा विधायक     |     दिनदहाड़े लूट से दहशत; लुटेरों ने सराफ कारोबारी की कनपटी पर रखा तंमचा, लाखों के गहने और नकदी लूटकर फरार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000