
प्रयागराज जंक्शन की बिल्डिंग की छत पर तैनात होंगे स्नाइपर, 24 घंटे होगी निगरानी
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्नाइपर्स की तैनाती का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना और किसी भी संदिग्ध गतिविधि का त्वरित समाधान करना है। इन स्नाइपर्स की दृष्टि और सटीक निशाना अचूक है, जिससे कि सुरक्षा बल की प्रतिक्रिया समय को घटाया जा सके। यह विषम परिस्थितियों में आरपीएफ-जीआरपी को कवर भी देंगे।
महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक प्रयागराज आएंगे, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से ये कदम अत्यंत आवश्यक हैं। स्नाइपर्स की इस तैनाती के साथ ही, अन्य सुरक्षा उपायों को भी लागू किया गया है, जैसे कि सीसीटीवी कैमरे, आरपीएसएफ, आरपीएफ, जीआरपी की अतिरक्ति टुकड़ी यहां तैनात रहेगी। साथ ही यहां आने वाले हर यात्री के सामान की गहनता से जांच की जाएगी।
इससे सुरक्षा व्यवस्था न केवल श्रद्धालुओं में आत्मविश्वास पैदा करेगी, बल्कि यह महाकुंभ मेले के सफल आयोजन में भी सहायक होगी। रेलवे प्रशासन और अर्द्धसैनिक बलों की यह पहल सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है।
मंडल पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि सभी यात्रियों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को सूचित करें। महाकुंभ का त्योहार सभी के लिए सुखद और सुरक्षित होगा, इस लिए हम दृढ़ निश्चत होकर कार्य कर रहे हैं।