यूपी के उन्नाव, प्रतापगढ़, चित्रकूट, देवरिया और शाहजहांपुर में अबतक पांच लोगों की हत्या,कहीं रेता गला तो कहीं पीट-पीटकर ली जान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव, प्रतापगढ़, चित्रकूट, देवरिया और शाहजहांपुर जिले में शनिवार सुबह से अब तक अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने कहीं तेज धार हथियार से गला रेतकर दर्दनाक मौत दी तो कहीं पीट-पीट कर जान ले ली। प्रतापगढ़ में आटा चक्की पर सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या की गई। देवरिया में दबंगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उन्नाव के जाजमऊ में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई।
आटा चक्की पर सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से निर्मम हत्या…
उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बंधवा विजयीमऊ के रहने वाले 55 वर्षीय हरिश्चंद्र पटेल की घर से पांच सौ मीटर दूर आटा चक्की पर शुक्रवार की रात कुछ लोगों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। हरिश्चंद्र पटेल अपनी आटा चक्की पर ही सोता था। शुक्रवार की रात हरिश्चंद्र घर से खाना खाकर रोज की तरह आटा चक्की पर सोने के लिए गया था। सूचना मिलने पर सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
देवरिया में दबंगों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या…
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के तिवारी टोला में शुक्रवार की देर रात दबंगों ने युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। तिवारी टोला के 30 वर्षीय अजय प्रसाद देवरिया शहर के पुरवा चौराहा स्थित एक ई रिक्शा कंपनी में काम करते थे। ड्यूटी करने के बाद रात में मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। गांव पहुंचते ही गांव के चार दबंगों ने अजय को घेर लिया और पुराने विवाद का हवाला देते हुए लाठी-डंडे से पीट दिया। किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने से पहले दबंग फरार हो गए। पुलिस ने घायल अजय को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में गौरी बाजार के पास अजय ने दम तोड़ दिया। सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है। आरोपित फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
जाजमऊ में युवक की गला रेतकर हत्या…
उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र के जाजमऊ में 35 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई।सुबह त्रिभुवनखेड़ा के पास मंदाकिनी ढाबे के पास कच्चे रास्ते पर खून से लथपथ शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।शव की पहचान नहीं हो पाई है। गंगाघाट थाना प्रभारी राजकुमार ने जांच के बाद साक्ष्य संकलन के लिए फील्ड यूनिट को बुलाया। टीम ने साक्ष्य संकलन करने के साथ ही खोजी स्वान की भी मदद ली है। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की पर पहचान नहीं हो सकी। युवक आसमानी रंग का शर्ट और पैंट पहना है।
चित्रकूट में जमीन विवाद में घर पर घुसकर मारपीट,एक की हुई मौत…
पहाड़ी थाना के चौरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिस पर एक पक्ष ने घर में घुसकर सगे भाइयों को लाठी डंडों से जमकर पीटा। दोनों भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। चौरा निवासी 45 वर्ष विजय बहादुर यादव और कल्लू प्रसाद के बीच जमीन विवाद चला है। शुक्रवार की शाम दोनों के बीच गाली गलौज हुआ था, जिसके बाद कल्लू ने अपने कई लोगों के साथ विजय बहादुर के घर में धावा बोल दिया। लाठी डंडों से विजय और उसके भाई भुजबल को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। विजय बहादुर को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज बांदा रेफर किया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार नागर ने बताया कि अभी घटना की किसी ने तहरीर नहीं दी है। जमीन विवाद में मारपीट की बात सामने आ रही है।
शाहजहांपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,हत्या की आशंका…
तिलहर के बंधीचक गांव के बबलेश यादव की शुक्रवार रात 12 बजे पत्नी गुड्डी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कुछ देर बाद बबलेश की संधिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बबलेश की पत्नी गुड्डी ने किसी को जानकारी नहीं दी। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने जब रात में हंगामे के बारे में पूछा तो गुड्डी ने शराब के नशे में गिरने से पति बबलेश की मृत्यु की बात कही। शक होने पर गांव के लोग घर में गए तो बबलेश का शव जमीन पर पड़ा था। कमरे में बेड, चारपाई और अन्य सामान टूटा मिला। हत्या की आशंका पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी।प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी से पूछताछ की जा रही है।