घर में सड़ता मिला बेटे का शव, भीख मांगती है मां, दुर्गंध ने खोली पोल
बाराबंकी शहर से सटे जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज कस्बे में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां के एक मकान में कई दिनों से सड़ रहा युवक का शव मिला। रविवार को भीषण दुर्गंध आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार रविवार को पीआरवी द्वारा सूचना मिली कि फैजुल्लागंज स्थित एक घर से दुर्गंध आ रही है। इस पर पुलिस टीम ने मकान के अंदर जाकर देखा तो दंग रह गई। वहां लगभग 25 साल के युवक गुड्डू का शव मिला।
शव करीब तीन-चार दिन पुराना लग रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुड्डू नशे का आदी था। उसकी मां नसीम भी मिली जो मानसिक रूप से बीमार है। लोगों ने बताया कि गुडडू इधर-उधर से मांगकर कुछ लाता था और मां को भी खिलाता था। तीन-चार दिनों से वृद्धा स्वयं ही मांग कर खा रही है। वह मकान के अंदर आई-गई भी। जहांगीराबाद के थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि युवक का भाई इसराइल कानपुर में ऑटो चलाता है। बहन अपने पति के साथ कानपुर में ही रहती है। भाई को कानपुर से बुलाया गया है।