प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के सपा और भाजपा उम्मीदवार ने क्षेत्र में प्रचार के लिए बनाई एक जैसी रणनीति, मतदाताओं में बना चर्चा का विषय

प्रतापगढ़। लोकसभा संसदीय क्षेत्र में अभी सिर्फ सत्ताधारी दल भाजपा का उम्मीदवार सांसद सनाग्म लाल गुप्ता और सपा यानि INDIA का उम्मीदवार डॉ एस पी सिंह पटेल चुनावी कुरूक्षेत्र में कुलाचे मार रहे हैं। प्रतापगढ़ का चुनाव छठे चरण में हैं। अभी पूरा अप्रैल और मई महीना पड़ा है। मई के अंतिम सप्ताह में 25/05/2024 को यहाँ मतदान होगा। ऐसे में चुनाव अभी चढ़ नहीं पा रहा है। दोनों उमीदवारों को लगता है कि अभी से चुनावी बजट का पिटारा खो दिया जाये तो 4 जून चुनाव परिणाम तक लोग उन्हें कंगाल बनाकर छोड़ेगे। इसीलिये कच्छप गति की चाल चलना बेहतर मान रहे हैं। खरगोश की चाल चलना इस चुनाव में नुकसान प्रद साबित हो सकता है।

प्रतापगढ़ में घोषित दोनों उम्मीदवार सूझबूझ के साथ कर रहे हैं, संसदीय क्षेत्र में अपने-अपने ढंग से प्रचार    

सपा उम्मीदवार डॉ एस पी सिंह पटेल भी समाजवादी पार्टी से दो बार एमएलसी रहे हैं और उनकी पत्नी भी एमएलसी रही हैं। दोनों पति और पत्नी राजनीति के अखाड़े के माझे हुए खिलाड़ी हैं। राजनीति में अब सांसद संगम लाल गुप्ता भी सारे दांव पेंच समझ चुके हैं। सिर्फ विधानसभा-2017 के चुनाव में कुछ चालाक किस्म के लोग उन्हें चूना लगा सके थे, क्योंकि उन्हें राजनीति का अनुभव नहीं था। परन्तु लोकसभा चुनाव में संगम लाल गुप्ता पूर्ण रूप से परिपक्व हो चुके हैं। यह तो उनका तीसरा चुनाव है। इसमें वह पूरी तरह से पारंगत हो चुके हैं। किसे, कैसे डील करना है, यह बात वह भलीभांति जान चुके हैं। इसलिए लोग कहने लगे हैं कि उम्मीदवार अब चालाक हो चुके हैं। सही कहा गया है कि करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान। रसरी आवत-जात ते सिल पर पड़त निशान।

होली पर भी निराश हुए पार्टी के उम्मीदवारों से पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता

भाजपा उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता और सपा उम्मीदवार डॉ एस पी सिंह पटेल दोनों प्रत्याशी अपनी संगठित और चयनित टीम के साथ संसदीय क्षेत्र में सुबह ही निकल जाते हैं। जब लोग उनके कार्यालय पहुँचाते हैं तो वह क्षेत्र के लिए निकल चुके होते हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों उम्मीदवार बड़ी ही चालाकी से यह कार्य कर रहे हैं। जिसे साथ चलाना है और वास्तव में एक जगह ही आस्था के साथ बने रहना है वह तो उनके साथ क्षेत्र में जनसंपर्क में चला जाता है और जिसे दिन भर का खर्च और वाहन में ईधन का खर्च चाहिए वह निराश होकर वापस आ जाता है और दिन भर दोनों उम्मीदवारों को अपने हिसाब से हरवा, जितवाता रहे है।

पार्टी कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी चुनाव प्रचार में नहीं ले रहे हैं, दिलचश्पी 

भाजपाई और अपना दल एस के कथित कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी भी इस चुनाव को समझ पाने में असमर्थ हैं। वह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि वह क्या करें, जिससे उम्मीदवार उन्हें पूंछे ? इस चुनाव में उनका दिमाग ही काम नहीं कर पा रहा है कि उम्मीदवार से कैसे धनादोहन किया जाए ? देखना होगा कि ये स्थिति अंत तक बनी रहती है कि चुनाव से कुछ दिन पहले कुबेर का खजाना ये उम्मीदवार खोलकर नाराज लोगों की नाराजगी दूर कर पाते हैं कि इन्हें इनके हाल पर ही छोड़ देते हैं। दोनों उम्मीदवार भी इस बात को समझ चुके हैं कि हमारा वही विरोध कर रहा है, जिसके पास अपने घर के सदस्यों का वोट नहीं है। उनके कहने पर उनकी बीबी व बच्चे भी वोट नहीं देते। फिर ऐसे लोग की राग भैरवी तान छेड़ने का कोई मतलब नहीं रह जाता।

चुनावी माहौल में उम्मीदवारों के नजरंदाज करने पर चौराहे की चायपान की दुकान पर बिता रहे हैं, नेतागण समय 

खाटी समाजवादी तो ट्रेजरी चौराहे से गांजी चौराहे पर दिख जाते है और सहयोगी दल कांग्रेस के खाटी कांग्रेसी अम्बेडकर चौराहे से लेकर कचेहरी और ट्रेजरी चौराहे पर चायपान की दुकान पर गप्पे लड़ाते दिख जाते हैं। वह कहते है कि उनका उम्मीदवार उन्हें पूंछ ही रहा तो वह क्या करने क्षेत्र में जाए ? कमोवेश यही हल भाजपा उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता की भी है। वह तो सुबह 7 से 8 बजे के बीच क्षेत्र में निकल जाते हैं और मध्य रात्रि 12 बजे तक वापस आते हैं। ऐसे में  सिर्फ वेशर्म और निघर्घट किस्म के लोग ही उनकी बाट जोहते रहते हैं कि सांसद जी आ जाये और हजार-पांच सौ ही दे देते तो भी काम बन जाता। शर्माते-शर्माते सांसद संगम लाल गुप्ता जो रात्रि 1 बजे तक रातजगी किया रहता है, उसे कुछ न कुछ प्रसाद के तौर पर दे ही देते हैं। प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के दोनों घोषित उम्मीदवारों की चुनावी कम्पेन की शैली एक जैसे चल रही है, जिसकी चर्चा भी क्षेत्र में जोरों से हो रही है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     लूडो में हारे पैसों को लेकर की दोस्त की हत्या, आत्महत्या दिखाने के लिए पेड़ में टांगा शव     |     प्रतापगढ़: आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज उत्पीड़न के दोषी पति को सात साल की जेल, 18 हजार रुपये लगा जुर्माना     |     अवैध संबंधों के शक में पति ने की इंजीनियर पत्नी की हत्या, हथौड़े से मारकर उतारा मौत के घाट     |     BJP नेता शाहनवाज हुसैन का बड़ा दावा, वक्फ बिल के पास होने के बाद मिल रहीं धमकियां     |     गाजीपुर में दर्दनाक हादसा; झोपड़ी में सो रहे परिवार को ट्रेलर ने कुचला, तीन बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर     |     पति घर लौटा तो गैरमर्द की बाहों में पत्नी को देख हुआ आग बबूला, फिर दोनों की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या     |     बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हुई महिंद्रा स्कॉर्पियो, टायर फटने से ड्राइवर की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल     |     कलयुगी बेटे का खूनी खेल, एक लाख की सुपारी देकर कराई पिता की हत्या     |     प्रतापगढ़ में नर्सिंग होम में युवती की गैंगरेप और हत्या; आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर किया पथराव, 10 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     प्रयागराज से जर्मनी भेजा गया 1000 बोतल गंगा जल, महाकुंभ के बाद विदेश से जमकर आ रही डिमांड     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000