मनीष जगन की (फाइल फोटो) उत्तरप्रदेशलखनऊ महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले सपा नेता मनीष जगन गिरफ्तार, भेजा गया जेल By Mahfooz Khan Last updated Feb 15, 2025 197 महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने शुक्रवार देर रात मनीष जगन को गिरफ्तार किया। देर रात ही उनको एसीपी की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सपा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन को लखनऊ पुलिस जबरन उनके आवास से हिरासत में लिया है। लखनऊ पुलिस होगी जिम्मेदार… सपा ने लखनऊ के पुलिस आयुक्त और लखनऊ पुलिस को टैग की हुई पोस्ट में कहा, जगन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तथा उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं। यदि मनीष जगन या उनके परिवार को कोई हानि होती है तो उसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी। अपराध 197 Share