सपा विधायको ने राज्यपाल वापस जाओ के लगाए नारे,राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान किया हंगामा
लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज काफी हंगामेदार रही।समाजवादी पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान जमकर हंगामा और नारेबाजी की।सपा सदस्यों ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए गए।इसी हंगामे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना अभिभाषण पूरा किया।
विधानसभा सत्र की शुरुआत जय श्रीराम के नारों के साथ हुई। भाजपा और उसके सहयोगी गले में श्रीराम के नाम का पटका गले में डालकर पहुंचे थे।सपा के विधायक लाल गमछे के साथ हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे।सपा विधायकों ने बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था और किसानों के मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की। बता दें कि विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष से सहयोग की अपील की थी,लेकिन सपा के विधायक पहले से ही बैनर और तख्तियां लेकर पहुंचे और अभिभाषण के दौरान तो कई सदस्य वेल में भी पहुंच गए।
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में प्रभु राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा सकुशल संपन्न होने की बधाई देता हूं,वर्ष 2024 में शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं,यूपी विधानमंडल प्रदेश के 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं का केंद्र है।पिछले 6 वर्षों से यूपी विधानसभा सकारात्मक चर्चा के लिए जाना जा रहा है। सीएम ने कहा कि मैं विपक्षी मित्रों से अपील करूंगा कि माननीय सदस्यों की भावनाओं को दलीय राजनीति से हटकर सकारात्मक केंद्र बनाने का अवसर है।विधानसभा में सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा।मुझे विश्वास है कि विरोधी दल भी विधानसभा को सकारात्मक चर्चा का केंद्र बनाएंगे।सही और तथ्यपरक जानकारी को विधानसभा में रखा जायेगा।