एसपी प्रतापगढ़ अनिल कुमार ने लापरवाह बने 6 दरोगा और 21 कांस्टेबल को डायल- 112 में भेजकर दिया बड़ा संदेश

प्रतापगढ़। अपराध पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए जिले के पुलिस कप्तान अपने-अपने ढंग से कप्तानी करते हैं। पूर्व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल भी नई-नई आजमाइश करते थे और उनके जाने के बाद प्रतापगढ़ की कमान सँभालने वाले पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ (Pratapgarh) डॉ अनिल कुमार ने भी जिले में मठाधीश किस्म के सिपाही और दरोगा को चिन्हित किया और उनकी छटनी करते हुए अलग-अलग थानों में तैनात 6 उप निरीक्षक और 21 कांस्टेबल को यूपी डायल 112 में स्थानांतरित कर दिया है। इसके अतिरिक्त और भी कई बदलाव डॉ अनिल कुमार जी ने किये हैं। एसपी कार्यालय से लेकर कैम्प और आवास पर दरबार लगाने की ब्यवस्था को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

माना जा रहा है कि यह उप निरीक्षक और कांस्टेबल अपने कार्यों में लापरवाही कर रहे थे। दंड स्वरुप उन्हें यूपी डायल 112 में भेज दिया गया है। ये बात सही भी है कि एक स्थान पर अधिक दिनों तक किसी भी खाकीधारी को रोका जायेगा तो वह निश्चित तौर पर गड़बड़ी करेगा और अपने कार्य में शिथिलता के साथ-साथ घोर लापरवाही भी करेगा। इसलिए समय-समय पर दरोगा और सिपाहियों को इधर से उधर हटाते रहना चाहिए। तभी कार्य में मन लगता है, अन्यथा कार्य में लापरवाही करना मानव स्वभाव में शामिल है। जगह बदलने से जनता के बीच दलाल किस्म के लोंगों से सेटिंग नहीं हो पाती। इससे कार्य में पारदर्शिता बनी रहती है और पुलिस की छवि साफ रहती है।

एसपी रहे सतपाल अंतिल पर आरोप लगा करता था कि वह तीन स्टार वाले इंस्पेक्टर को थाना का इंचार्ज न बनाकर दो स्टार वाले सब-इंस्पेक्टर को इंचार्ज बनाकर थाना चलाते थे। देखना होगा कि एसपी डॉ अनिल कुमार थाना पर इंस्पेक्टर से इन्चार्जी करवाते हैं कि उसमें भी बदलाव करते हैं। चूँकि इंस्पेक्टर के होते हुए सब-इंस्पेक्टर को थाना का इंचार्ज बनाना कई सवाल खड़े करते हैं। सबसे बड़ा सवाल कि क्या जिले में तैनात इंस्पेक्टर काबिल नहीं हैं ? यदि नहीं हैं तो उनकी सेवा समाप्त कर देना चाहिए और यदि काबिलियत है और उन्हें इग्नोर करते हुए सब-इंस्पेक्टर को थाना का इंचार्ज बनाया जाता है तो मामला और भी गंभीर हो जाता है। उस दशा में समूचे सिस्टम पर सवाल खड़ा होने लगता है।

ये हैं, उप निरीक्षक

  • लाला भइया राम, थाना सांगीपुर से डायल यूपी-112
  • अनूप कुमार, थाना आसपुर देवसरा से डायल यूपी-112
  • विन्ध्यवासिनी सिंह, थाना फतनपुर से डायल यूपी-112
  • जय प्रकाश सरोज, थाना महेशगंज से डायल यूपी-112
  • रामजनम यादव, थाना अंतू से डायल यूपी-112
  • हरिनाथ सिंह, थाना जेठवारा से डायल यूपी-112

ये हैं, कांस्टेबल

  • जनार्दन यादव, थाना जेठवारा से डायल यूपी-112
  • प्रदीप कुमार यादव, थाना जेठवारा से डायल यूपी-112
  • राजकुमार खरवार, थाना फतनपुर से डायल यूपी-112
  • सानुज, थाना फतनपुर से डायल यूपी-112
  • जितेन्द्र प्रताप सिंह, थाना नवाबगंज से डायल यूपी-112
  • अभिषेक सिंह, थाना नवाबगंज से डायल यूपी-112
  • बलराज सिंह चौहान, थाना नवाबगंज से डायल यूपी-112
  • जय प्रकाश, थाना पट्टी से डायल यूपी-112
  • अवधेश शर्मा, थाना पट्टी से डायल यूपी-112
  • संजय भारद्वाज, थाना पट्टी से डायल यूपी-112
  • अजय सिंह, थाना देल्हूपुर से डायल यूपी-112
  • लवकुश कुमार, थाना महेशगंज से डायल यूपी-112
  • विजय कुमार, थाना रानीगंज से डायल यूपी-112
  • मुकुल अग्रे, थाना सांगीपुर से डायल यूपी-112
  • विकास यादव, थाना अंतू से डायल यूपी-112
  • प्रदीप कुमार, थाना लालगंज से डायल यूपी-112
  • आनन्द यादव, थाना लालगंज से डायल यूपी-112
  • शिव नारायण, थाना कोतवाली नगर से डायल यूपी-112
  • कन्हैया विश्वकर्मा, पुलिस लाइन से डायल यूपी-112
  • सोनू यादव, थाना नवाबगंज से डायल यूपी-112
  • प्रेमशीला देवी, थाना पट्टी से डायल यूपी-112

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     बाइक सवार युवकों ने सर्राफा व्यापारी के बेटे को अगवा कर की हत्या, पुलिस की नाकामियों पर फूटा लोगों का गुस्सा     |     प्रतापगढ़ में गला काटकर वृद्ध की नृशंस हत्या; सिर, गले और प्राइवेट पार्ट पर चो​ट के मिले निशान     |     बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जीशान सिद्दीकी ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- बुज़दिल डराया करते है अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को     |     सात साल की बच्ची के साथ दरिंदगी व हत्या के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ में लगी गोली     |     सब्जी लेने निकली सात साल की मासूम की दरिंदगी के बाद हत्या, खंडहर में खून से लथपथ मिला शव     |     बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल निलंबित, हत्या के दौरान प्रोटोकाल में चूक की हो रही जांच     |     सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा; साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर 53 श्रद्धालुओं से भरी बस नाले में गिरी, 3 की हुई मौत     |     दिनदहाड़े कांग्रेसी नेता तिरुपति भंडारी की हत्या, नक्सली वारदात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस     |     प्रतापगढ़ में भीषण हादसा: सफाईकर्मियों से भरी पिकअप पलटी, 17 घायल, 8 की हालत गंभीर     |     यूपी विस उपचुनाव: फूलपुर पर क्यों अटकी कांग्रेस की सूई, प्रियंका की क्या बात मानेंगे अखिलेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000