सिविल लाइन चौकी प्रभारी धनंजय राय पर मेहरबान हुए एसपी प्रतापगढ़, इंस्पेक्टर को हटाकर सब इंस्पेक्टर पर जताया भरोसा
जनपद प्रतापगढ़ में खराब पुलिसिंग को खूबसूरत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल का नया प्रयोग…
जिले में इंस्पेक्टर के होते हुए भी सब इंसपेक्टर को बनाया जा रहा है, थाने का इंचार्ज….
प्रतापगढ़। तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा प्रतापगगढ़ की ढीली ढाली पुलिसिंग को एक बार फिर से चुस्त व दुरस्त करने की पहल की गई। कल देर शाम 13.03.2023 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल ने निम्नलिखित निरीक्षक/उप निरीक्षक नागरिक पुलिस का स्थानान्तरण तात्कालिक प्रभाव से किया जाता है। नया प्रयोग करना अच्छी बात है। नए सब इंस्पेक्टर को छोटे थाने देकर उन्हें सफल थानेदार बनाने की पहल करना अच्छा लगता है। परंतु थके और कमजोर किस्म के सब इंस्पेक्टर को थाना का इंचार्ज बनाना और कुछ दिन बाद उन्हें पुनः लाइन में आमद कराने का फरमान जारी करना प्रशासनिक दक्षता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर देता है।
1- निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सांगीपुर से प्रभारी निरीक्षक थाना अन्तू।
2- निरीक्षक सुनील कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना सांगीपुर।
3- निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामगढ़ से क्राइम ब्रांच।
4- उप निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ठाकुर थानाध्यक्ष थाना दिलीपपुर से थानाध्यक्ष थाना कंधई।
5- उप निरीक्षक धनन्जय राय प्रभारी चौकी सिविल लाइन, थाना कोतवाली नगर से थानाध्यक्ष थाना संग्रामगढ़।
6- उप निरीक्षक राधेश्याम थाना कोतवाली नगर से थानाध्यक्ष दिलीपपुर।
7- उप निरीक्षक अमित द्विवेदी प्रभारी चौकी कटरा थाना कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी सिविल लाइन, थाना कोतवाली नगर।
8- उप निरीक्षक कबीर दास थाना कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी कटरा, थाना कोतवाली नगर।
9- उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह प्रभारी चौकी कटरा गुलाब सिंह, थाना जेठवारा से प्रभारी चौकी मोहनगंज, थाना लीलापुर।
10- उप निरीक्षक राजीव कुमार तोमर प्रभारी चौकी सकरदहा, थाना बाघराय से प्रभारी चौकी कटरा गुलाब सिंह, थाना जेठवारा।
11- उप निरीक्षक शत्रुघ्न वर्मा प्रभारी चौकी मोहनगंज, थाना लीलापुर से प्रभारी चौकी सकरदहा, थाना बाघराय।
देखना है कि इस बार का प्रयोग पुलिस अधीक्षक सतपाल।अंतिल को कितना कामयाब और सफल बनाता है ? सच बात तो यह है कि ये अभी भविष्य के गर्भ में है। सफलता और असफलता दोनों एक दूसरे की पूरक होती है। कभी सफलता हाथ लगती है तो कभी असफलता। फिलहाल सम्पूर्ण तवादला की सूची देखकर ऐसा लगा कि एक इंस्पेक्टर राय को हटाकर एक थके थकाये राय को संग्रामगढ़ का इंचार्ज बनाना कप्तान साहेब के निर्णय पर प्रश्नवाचक चिन्ह की तरह खड़ा होकर सवालिया निशान लगा रहा है। धनंजय राय से जब सिविल लाइन चौकी संभाले नही संभली तो संग्रामगढ़ थाना क्या खाक संभलेगा…???