तेज रफ्तार कार ने 6 स्कूली बच्चों को रौंदा, 2 की मौत, 4 हुए घायल
उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक तेज रफ्तार गाड़ी ने स्कूली बच्चों को रौंद दिया है। घटना में 2 बच्चों की मौत हो गई है। जबकि 4 बच्चे घायल हैं। घटना के बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची हैं। वहीं, घटना स्थल पर काफी संख्या में लोग जुटे हैं। जानकारी के अनुसार, आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के कुंडोल की यह घटना है. कुछ स्कूली बच्चे बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी और उन्हें रौंदते हुए निकल गई। घटना में 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार वाहन फतेहाबाद की तरफ से आ रहा था। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। दरअसल, आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित गांव बास महापात मलेला में स्कूल बस का इंतजार कर रहे छह बच्चों में कार सवार ने टक्कर मार दी।
घायलों को इलाज के लिए जीआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि थाना ढोकी क्षेत्र के कुंडोल के निवासी रुपेश और परमहंस के बच्चे स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान रॉन्ग साइड में जाकर कार छह ने बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में रुपेश के बेटे अरविंद और परमहंस की बेटी प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों ने कार सवार को पकड़ लिया, और पुलिस के सुपूर्द कर दिया है। घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फतेहाबाद मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। दो बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।