एसएसपी का बड़ा एक्शन, लापरवाही के आरोप में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने एक चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप मे निलंबित कर दिया। रामगढ़ताल के चिड़ियाघर चौकी में एक युवती के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई न करने पर चौकी इंचार्ज विकास सिंह को सस्पेंड किया गया। वहीं, इसी तरह की लापरवाही में रामगढ़ताल थाने के हेड कांस्टेबल रामा प्रकाश सिंह और खजनी के बब्बन यादव को भी सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। दरअसल, चिड़ियाघर चौकी में एक युवती ने प्रार्थना पत्र दिया था। युवती का आरोप है कि अब शादी को कहने पर युवक मुकर गया है और उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया। इस पर कोई कार्रवाई न होने पर युवती ने SSP के पास प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी। SSP ने सीओ कैंट को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी थी।
CO की जांच पर के बाद हुई कार्रवाई…
एक अन्य महिला ने भी थाने पर तैनात बीट पुलिस अधिकारी रामा प्रकाश सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन उन्होंने भी कार्रवाई नहीं की थी। दोनों मामले में सीओ कैंट ने जांच कर रिपोर्ट SSP को सौंपी थी। SSP ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसी तरह खजनी थाने में तैनात सिपाही बब्बन यादव पर काम के प्रति लापरवाही के अरोपों की जांच सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई।