उमेश पाल हत्याकांड में शूटर अब्दुल कवि के करीबियों को एसटीएफ ने उठाया
प्रयागराज। राजू पाल हत्याकांड में शामिल रहे शूटर अब्दुल कवि के करीबियों को भी एसटीएफ ने राडर में ले लिया है। एसटीएफ ने अब्दुल कवि के तीन पड़ोसियों को पूछताछ के लिए उठाया है। घटना के बाद हिरासत में लिए गए युवकों के परिजन बेहद परेशान हैं। परिवार के लोग थाने का चक्कर भी लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें अपनों के कुशलता के बाबत सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है। भखंदा गांव में बृहस्पतिवार रात एसटीएफ ने दबिश देकर शूटर अब्दुल कवि के पड़ोसी असद, असलम व गुड्डू को हिरासत में ले लिया है। एसटीएफ उन्हें कहां लेकर गई है। इसकी जानकारी के लिए परिवार के लोग बेहद परेशान हैं। असद के पिता फकर का कहना है कि बेटा खेतीबाड़ी करता है।
कवि से उसका कोई रिश्ता नहीं है। इसी तरह बीज विक्रेता असलम के पिता अब्दुल कलाम का कहना है उन्हें सिर्फ पड़ोसी होने की सजा मिली है। बेटे के बाबत पुलिस भी कुछ नहीं बता रही है। वहीं, गुड्डू के पिता का कहना है बेटा कर्नाटक में रेडीमेड कपड़ों की फेरी लगाता है। होली पर अवकाश होने के कारण वह घर आया था। दो चार पहिया गाड़ी से आए लोग बेटे को अपने साथ ले गए है। पूछने पर बताया कि सरायअकिल कोतवाली से आए हैं। कोतवाली में जाकर पता किया तो बताया कि यहां की पुलिस ने किसी को हिरासत में नहीं लिया है। परिवार के लोगों को पुलिस ने बताया कि एसटीएफ हिरासत में लेकर गई है। लेकिन कहां ले गई है। इसकी सटीक जानकारी कोई नहीं दे रहा है। परिवार के परिजन काफी परेशान है। उनका कहना है कि न तो कोतवाली पुलिस की हिरासत में है, आखिर कौन सी पुलिस की हिरासत में है।