खड़ी टाटा नैनो में लगी भीषण आग उत्तरप्रदेशगाजियाबाद खड़ी टाटा नैनो में अचानक लगी आग; सम्राट चौक पर कार बनी आग का गोला, दमकल विभाग ने पाया काबू By Mahfooz Khan Last updated Apr 7, 2025 11 गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र के सम्राट चौक पर एक टाटा नैनो कार में अचानक आग लग गई। सड़क किनारे खड़ी कार में लगी आग को देखकर आसपास का यातायात रुक गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। महबूब नामक व्यक्ति की सूचना पर कोतवाली फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के नेतृत्व में टीम ने हौज पाइप के जरिए आग पर काबू पाया। कार के मालिक संजय बंसल हैं। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। कार सड़क किनारे खड़ी होने की वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई। दुर्घटना 11 Share