राफेल की दहाड़ से कांपा पाकिस्तान,रात के अंधेरे में सुखोई, जगुआर और मिराज ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर की लैंडिंग
शाहजहांपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार दिन में भारतीय वायुसेना ने युद्धाभ्यास किया।रात के अंधेरे में राफेल,जगुआर, सुखोई और मिराज जैसे विमानों की नाइट लैंडिंग कराई गई।
फाइटर जेट्स ने किया शक्ति प्रदर्शन
शुक्रवार रात को हुए युद्धाभ्यास में राफेल,सुखोई,जगुआर, मिराज जैसे फाइटर जेट्स इस ट्रायल में शामिल हुए। गंगा एक्सप्रेस-वे के साढ़े तीन किलोमीटर की हवाई पट्टी पर फाइटर जेट्स ने शक्ति प्रदर्शन किया,जो आपातकालीन स्थितियों में एक्सप्रेस-वे को वैकल्पिक रनवे के रूप में इस्तेमाल करने की क्षमता को दर्शाता है।
लड़ाकू विमानों ने दिखाया दमखम
इससे पहले शुक्रवार दोपहर में लड़ाकू विमानों ने अपना दमखम दिखाया था। ये ट्रायल ऐसे समय में हो रहा है, जब भारत-पकिस्तान के बीच तनाव है। ऐसे में राफेल की दहाड़ से पाकिस्तान कांप रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे पर ये पहली हवाई पट्टी है,जहां फाइटर जेट्स की भी नाइट लैंडिंग की जा सकती है।
वायुसेना ने शक्ति और साहस का दिया परिचय
भारतीय वायुसेना ने यह साबित कर दिया कि भारतीय सेना अपनी शक्ति और साहस के लिए जानी जाती है। यह हवाई पट्टी देश की एकलौती नाइट लैंडिंग हवाई पट्टी है, जिसमें रात के समय भी बिनी किसी रुकावट के लड़ाकू विमान उतर सकते हैं। हाईवे पर हवाई पट्टी बनाने का मुख्य उद्देश्य युद्ध की स्थिति में बमबारी के दौरान एयरबेस की हवाई पट्टी नष्ट होने की स्थिति में हाईवे की हवाई की पट्टी को इस्तेमाल आपातकाल में किया जा सके।
जानिए क्यों खास है गंगा एक्सप्रेस-वे
गंगा एक्सप्रेस-वे की खासियत यह है कि यहां से लड़ाकू विमान दिन और रात में उड़ान भर सकते हैं। अपनी इस अनूठी क्षमता के कारण यह देश में इस तरह की पहली हवाई पट्टी बन गई है। अब तक लखनऊ-आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर विमानों को उतारने और उड़ाने का इस तरह का आपातकालीन अभ्यास किया जा चुका है, लेकिन वे दिन के समय तक ही सीमित थे।
युद्धाभ्यास में ये विमान हुए शामिल
शुक्रवार को दिन में हुए इस युद्धाभ्यास में राफेल,एसयू-30 एमकेआई, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, एएन-32 और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर सहित भारतीय वायुसेना के कई विमान शामिल हुए।