मृतक बच्चे की व आरोपी की (फाइल फोटो) उत्तरप्रदेशसुल्तानपुर सुल्तानपुर; कर्ज में डूबे युवक ने 11 साल के बच्चे को अगवा कर पांच लाख की मांगी फिरौती, नहीं देने पर कर दी हत्या By Mahfooz Khan Last updated Nov 27, 2024 213 सुल्तानपुर में कर्ज में डूबे युवक ने 11 वर्षीय छात्र को अगवा कर 5 लाख की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं मिलने पर मासूम की हत्या कर दी। 36 घंटे तक पीड़ित परिजन पुलिस से मदद मांगते रहे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। नगर कोतवाली के गांधीनगर मोहल्ले में बुधवार सुबह मासूम की हत्या की खबर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात शाहगंज चौकी से चंद कदम दूरी पर हुई। मासूम चौथी कक्षा का छात्र था। मामले की जानकारी पर देहात कोतवाल सत्येंद्र सिंह, धम्मौर थाना अध्यक्ष ज्ञानचंद्र, कुड़वार थाना अध्यक्ष चंद्रभान वर्मा, नगर कोतवाल नारद मुनि मौके पर पहुंचे। सुबह हुई सनसनीखेज वारदात से जिले में हड़कंप मच गया है। एसपी सोमेन बर्मा बोले हत्यारोपी युवक लंबे समय से कर्ज में डूबा हुआ था। हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गांधीनगर के मोहम्मद शकील का बेटा उसामा (11) 25 नवंबर की रात आठ बजे घर से बरात देखने निकला था। उसामा चौथी कक्षा का छात्र था। मंगलवार को उसके पिता ने शहर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हत्यारोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शहर के राहुल चौराहे के पास छात्र की हत्या की गई और बुधवार सुबह पुलिस ने शव बरामद कर लिया। अपराध 213 Share