जासूसी, धर्मांतरण और आतंकी फंडिंग, पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद एक बार फिर टांडा सुर्खियों में

पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद टांडा एक बार फिर सुर्खियों में आया है। बीते कुछ महीनों से कस्बे और आसपास के क्षेत्रों से जुड़े युवकों के खिलाफ गंभीर आरोपों में एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियों की कार्रवाई लगातार तेज हो गई है। पाकिस्तान के लिए जासूसी, धर्मांतरण और आतंकी फंडिंग जैसे गंभीर मामलों में कस्बे के कई युवकों के नाम सामने आ चुके हैं।

ताजा मामला टांडा निवासी शहजाद से जुड़ा है। शहजाद को एटीएस ने रविवार को ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शहजाद मसालों के व्यापार की आड़ में सीमा पार संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था। एटीएस की जांच में यह भी सामने आया है कि वह कई बार पाकिस्तान भी गया और वहां आईएसआई एजेंटों से संपर्क में रहा। फिलहाल, स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियां शहजाद के परिवार से पूछताछ कर रही हैं। शहजाद के दस्तावेज, कॉल डिटेल्स और लेनदेन की गहन जांच की जा रही है।

धर्मांतरण मामला : गुजरात पुलिस ने मारा था छापा

शहजाद की गिरफ्तारी से पहले भी टांडा सुर्खियों में आ चुका है। 2021 के अगस्त में गुजरात पुलिस की एक टीम ने धर्मांतरण मामले में टांडा निवासी मोहम्मद अहमद को रात में छापा मारकर घर से उठा लिया था। यह मामला उमर गौतम और सलाउद्दीन शेख से जुड़ा था, जिन पर अवैध धर्मांतरण और दंगों में शामिल आरोपियों को कानूनी मदद देने के लिए धर्मार्थ फंड के दुरुपयोग का आरोप था।
गुजरात पुलिस के अनुसार, टांडा निवासी मोहम्मद अहमद के खिलाफ वडोदरा में दर्ज मामले में सबूत मिलने के बाद उसे हिरासत में लिया गया। दिलचस्प बात यह है कि इसी युवक को साल 2021 के जून माह में एटीएस ने भी उठाया था और उससे लगभग दस दिन तक पूछताछ की थी।

पाक कनेक्शन में अनस की भी हुई थी गिरफ्तारी

टांडा क्षेत्र के ही गांव मुतीयापुरा निवासी युवक अनस को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साल 2021 अक्टूबर में पाकिस्तानी हैंडलर्स को भारत के धार्मिक स्थलों की जानकारी भेजने में गिरफ्तार किया था। अनस की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही गांव में सन्नाटा छा गया और परिजन युवक के बारे में जानकारी जुटाने के लिए भटकते रहे। परिजनों ने बताया था कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब है और वह जम्मू जाकर जानकारी नहीं जुटा पा रहे। वहीं, गांव के लोग युवक की संलिप्तता से इनकार कर रहे थे।

जासूसी के आरोप में पकड़े शहजाद के परिवार से पूछताछ

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में यूपी एटीएस ने टांडा निवासी शहजाद को गिरफ्तार किया है। मसालों के व्यापार की आड़ में वह सीमा पार तस्करी और जासूसी गतिविधियों में शामिल था। अब इस गिरफ्तारी के बाद टांडा पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसके परिवार से लगातार पूछताछ कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, शहजाद कई बार पाकिस्तान गया था और वहां आईएसआई एजेंटों से संपर्क में आया। वह भारतीय सैन्य और सुरक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजता था।
एटीएस की कार्रवाई के बाद शहजाद के कॉल डिटेल्स, पासपोर्ट और वीजा संबंधी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। टांडा क्षेत्र की स्थानीय पुलिस भी उसके पारिवारिक और सामाजिक संपर्कों की छानबीन में जुटी है। शहजाद पर यह भी आरोप है कि उसने पाक एजेंटों को भारतीय सिम कार्ड दिलाने में मदद की और कुछ संदिग्ध लोगों को अवैध रूप से सीमा पार भेजने का प्रयास किया था। इस मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं शहजाद के संपर्क में और लोग तो नहीं हैं। जांच अभी जारी है और जल्द ही कई और खुलासे हो सकते हैं।

पत्नी बोली आरोप निराधार, विदेशी धन से लाभ कमाते नहीं होती घर में मुश्किलें

मोहल्ला आजादनगर निवासी शहजाद पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान से लेडीज सूट और अन्य सामान लाकर बेचने का काम करता था। शनिवार को पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था, लेकिन रविवार को मोबाइल लौटाने के बहाने उसे मुरादाबाद बुलाकर फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की खबर मिलते ही शहजाद के परिवार में कोहराम मच गया।
पत्नी राजिया ने सभी आरोपों को निराधार बताया और सरकार से न्याय की गुहार लगाई। उनका कहना है कि अगर वे विदेशी धन से लाभ कमा रहे होते, तो दस साल में घर बनाते समय उन्हें इतनी मुश्किलें नहीं झेलनी पड़तीं। पुलिस ने शहजाद के घर पहुंचकर गहन छानबीन की। पूरे मोहल्ले में सन्नाटा छा गया है और लोग इस मसले पर खुलकर बोलने से बच रहे हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

पड़ोसी बोले- अच्छा था उसका व्यवहार

शहजाद की गिरफ्तारी के बाद से मोहल्ला आजादनगर में खामोशी है। पुलिस ने रविवार को उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि शहजाद पहले पाकिस्तान से सामान मंगाकर बेचता था और गाड़ी चलाने के साथ-साथ कभी-कभार कंबल भी बेचा करता था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहजाद का व्यवहार सभी से अच्छा था और वह कभी किसी विवाद में नहीं पड़ा। वह पांच भाइयों में सबसे बड़ा है और बीते दस वर्षों से एक सामान्य मकान बना रहा है, जो बंटवारे में मिली ज़मीन पर खड़ा हो रहा है। उसकी पत्नी और बच्चे भी पाकिस्तान गए थे, लेकिन उनका कहना है कि यह केवल पारिवारिक मुलाकात के लिए था।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     अस्थि विसर्जन करने आए परिवार के छह लोग गंगा में बहे, गोताखोरों ने चार को बचाया, दो किशोर लापता     |     कलयुगी पत्नी ने प्रेमी भतीजे संग किया पति का कत्ल, कॉल डिटेल से खुला चौंकाने वाले राज     |     घर के बाहर सो रहे युवक की हथौड़े से कूचकर हत्या, गांव के ही चार लोग नामजद; तलाश में जुटी पुलिस     |     एक लाख का इनामी ढेर, एसओ को लगी गोली, बुलेट-प्रूफ जैकेट ने बचाई जान; बदमाश पर 48 मुकदमे दर्ज     |     टक्कर लगने के बाद दो ट्रकों में लगी भीषण आग, केबिन नें फंसा चालक, जिंदा जल गया, दो की हालत गंभीर     |     डेढ़ करोड़ के बंद हो चुके नोट बरामद, सीतापुर का सिपाही समेत तीन गिरफ्तार     |     शादी के 18 दिन बाद घर पहुंची युवक की लाश, बस की चपेट में आने से हुआ हादसा, परिवार में मचा चीत्कार     |     राजधानी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, अर्थिंग वायर लकड़ी के बोटे में बांध पटरी पर रखा     |     राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को पांच लाख रुपये, इनाम रखने वाला अमित चौधरी गिरफ्तार     |     नग्न अवस्था में आशा कार्यकर्ता का खेत में मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000