तहसीलदार के पेशकार घूस लेते सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
बलिया। बेल्थरारोड तहसील के तहसीलदार के पेशकार द्वारा घूस लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पेशकार घूस के लिए बातचीत करता नजर आ रहा है। पीड़ित का कहना है कि तहसीलदार कोर्ट में एक मामले के सम्बन्ध में उक्त पेशकार द्वारा तहसीलदार को पैसे देने के नाम पर उससे रिश्वत की मांग की गई। बता दें कि बेल्थरारोड तहसील में कार्यरत कर्मचारियों पर बिना सुविधा शुल्क वसूल किए किसी भी काम को टरकाने का आरोप अधिवक्ताओं द्वारा लगातार लगाया जाता रहा है।
वहीं भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक ने भी इसकी शिकायत के बावत मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तहसील मुख्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने व दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए एसआईटी व विजिलेंस टीम को एक महिने कैम्प करने की मांग की गई है। अधिवक्ता अमल श्रीवास्तव द्वारा भी तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाते हुए उसके कई साक्ष्यों के साथ उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जांच कराने व कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। कुछ माह पूर्व सीओ चकबंदी भी घूसकांड में निलम्बित हो चुके हैं। बावजूद तहसील में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तहसीलदार के पेशकार द्वारा घूस लेने का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है।