नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में रियासी और कठुआ के बाद अब आतंकियों ने डोडा पर भी हमला किया है। तीन दिन में इस तरह का यज्ञ तीसरा हमला है।इस बार आतंकियों ने डोडा जिले में सेना के अस्थाई ऑपरेटिंग बेस पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।इन हमलों के मद्देनजर इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। इस हमले के बाद डोडा के छत्रकला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी में सेना के पांच जवान घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।कश्मीर टाइगर नाम के आतंकी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के कठुआ में भी आतंकी हमला हुआ था। बताया जा रहा है कि यहां कुछ आतंकियों ने हवाई फायरिंग की और जंगलों की ओर भाग गए।इसकी जानकारी मिलने की सुरक्षाबलों की टीम मौक पर पहुंची और इलाके को चारों ओर से घेर लिया। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया। वहीं यहां सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि बुधवार तड़के लगभग 1.45 बजे छत्रकला में सेना और पुलिस की संयुक्त मुहिम के तहत आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।इससे पहले जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन ने बताया था कि गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया है और एक नागरिक घायल हुआ है, लेकिन अब इलाका खतरे से बाहर है।ऑपरेशन अब भी जारी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।