मृतक युवती की (फाइल फोटो) व शादी का कार्ड उत्तरप्रदेशहरदोई डोली से पहले उठी अर्थी; शादी से दो ही दिन पहले PM आवास का गिरा छज्जा, मलबे में दबकर दुल्हन की मौत, तीन घायल By Mahfooz Khan Last updated Apr 28, 2025 64 हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में शादी से दो ही दिन पहले हुए हादसे में दुल्हन की मौत हो गई, जबकि उसके तीन घर वाले भी घायल हो गए। सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री आवास का छज्जा एका-एक गिर गया, जिससे दुल्हन और उसके घर वाले मलबे के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा मलबा हटायाजा रहा था, लेकिन उससे पहले ही दुल्हन की मौत हो गई। इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बताया गया है कि अतरौली थाने के सिंहपुर निवासी परशुराम की 18 वर्षीय पुत्री अंजनी की बुधवार (30 अप्रैल) को बारात आनी थी, घर वाले शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे, सोमवार की सुबह अंजनी अपने घर की गीता देवी, सपना और सुभाष के साथ अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुई थी। उसी बीच परशुराम के प्रधानमंत्री आवास का छज्जा गिर पड़ा, जिससे सारे लोग मलबे में दब गए, हादसा होने का पता होते ही गांव वाले दौड़ कर मलबा हटाने लगे, लेकिन उससे पहले ही अंजनी की मौत हो गई, जबकि गीता देवी, सपना और सुभाष का सीएचसी कोथावां में इलाज चल रहा है। समाचार 64 Share