जेब पर बढ़ेगा बोझ,टोल प्लाजा से गुजरना पड़ेगा महंगा, एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी नई दरें
झांसी। एक अप्रैल से टोल प्लाजा से गुजरना और महंगा होने जा रहा है।टोल प्लाजा की दरों में 5 से 25 रुपये का इजाफा हुआ है।ऐसे में अब झांसी होकर गुजरने वाले वाहन स्वामियों की जेब ढीली करनी होगी।टोल की दरों में बढ़ोतरी को लेकर एक हफ्ते पहले प्रस्ताव भेजा गया था,जिस पर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने 26 मार्च को मुहर लगा दी है।
सबसे कम पांच और सबसे अधिक 25 रुपये का टैक्स
झांसी से होकर निकले कानपुर और ललितपुर हाईवे पर विघा महर्रा,बबीना,एटा,सेमरी,आटा टोल प्लाजा एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की ओर से बनाए गए हैं।इन पर वाहन स्वामियों को पहले से ही जेब ढीली करनी पड़ रही थी।अब एक अप्रैल से नई टोल की नई दरें लागू हो गई हैं।कार,जीप,वैन,हल्के मोटर वाहनों के साथ हल्के वाणिज्यिक यान,बस,ट्रक,भारी निर्माण संबंधी वाहनों समेत विशाल आकार वाले वाहनों पर नई टोल दरें लागू होंगी। चार पहिया वाहनों पर सबसे कम 5 रुपये और विशाल आकार वाले वाहनों पर सबसे अधिक 25 रुपये तक टोल दरों में बढ़ोतरी हुई है।
बता दें कि एनएचएआई की ओर से हर साल टोल की दरों में बढ़ोतरी की जाती है।ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहन स्वामियों जेब पर बोझ बढ़ता है,लेकिन बात जब सुविधाओं की आती है तो हाईवे पर टोल कंपनियों की ओर से औपचारिकता निभाई जाती है। यही कारण है कि हाईवे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार बना रहता है।एनएचएआई झांसी से जुड़े पांचों टोल से रोज लगभग 15 हजार वाहन गुजरते हैं।यहां एक दिन का कलेक्शन एक करोड़ से अधिक है।
बबीना टोल
वाहन वर्तमान दरें नई दरें
कार-जीप 120 125
मिनी बस 195 200
बस व ट्रक 405 420
हैवी ट्रक 635 660
ओवरसाइज ट्रक 775 800
ललितपुर विघा महर्रा टोल
वाहन वर्तमान दरें नई दरें
कार 90 90
मिनी बस 140 145
बस-ट्रक 300 310
हैवी ट्रक 3-एक्सल 325 335
हैवी ट्रक 4-एक्सल 465 485
ओवरसाइज ट्रक 570 590