व्यापारी को सट्टा माफिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत करना पड़ा भारी, सट्टा माफियाओ ने झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की दी धमकी
पिनाहट। कस्बे के व्यापारी पुत्र के आईपीएल सट्टे में 12 लाख रुपए गंवाने वाले मामले में पुलिस से सट्टा माफियाओं की लिखित शिकायत करना व्यापारी को भारी पड़ गया। पुलिस में नामजद लिखित शिकायत करने से बौखलाये दबंग सट्टा माफियाओं ने सोची समझी साजिश व षड्यंत्र के तहत व्यापारी पर राजीनामा का दबाव बनाने के लिए व्यापारी के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी की झूठी तहरीर दिलवा दी हैं । थाने में तहरीर दिलवा कर मारपीट व एससी एसटी के झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दीं हैं । उक्त मामले में व्यापारी ने पूरे मामले की उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत की है।वही उच्च अधिकारी ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश देते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के किराना व्यापारी ने 19 मई को थाना पिनाहट में आईपीएल की गद्दी चलाने वाले सट्टा माफिया अमन गुप्ता, रजत गुप्ता,नंदन पाठक व लोलइया व अमन गुप्ता की पत्नी को नाम दर्ज करते हुए सट्टा गैंग में एक दर्जन लोगों के होने की लिखित शिकायत की थी । व्यापारी ने लिखित तहरीर में पुलिस को बताया हैं कि सट्टा माफियाओं ने व्यापारी पुत्र से 12 लाख रूपये की वसूली करने के बाद उसको सट्टा खिला दिया। एक लाख रूपये की और मांग करने लगे। सट्टे की गद्दी चलाने वाले अवैद्ध सट्टा माफिया ने व्यापारी पुत्र पर पैसों के लिए दबाव डाला।तो व्यापारी ने पुत्र से 12 लाख रुपए की वसूली करने वाले सट्टा माफिया गैंग के खिलाफ थाना पिनाहट में लिखित शिकायत कर दीं।
पुलिस में ललिखित शिकायत करने से बौखलाये दबंग सट्टा माफियाओं ने व्यापारी को सोची समझी साजिश व षड्यंत्र के तहत सट्टा माफिया वाले मामले में राजीनामा का दबाव बनाने के लिए झूठी मारपीट व एससी एसटी की झूठी तहरीर पुलिस से साथ गांठ कर थाने में दिलवा दीं हैं।व्यापारी का आरोप है कि पुलिस मेरे द्वारा थाने में दी गई नामजद लिखित तहरीर पर सट्टा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की वजाय व्यापारी पर ही सट्टा माफियाओं से राजीनामा करने के लिए उल्टा दबाव बना रही है। आरोप है कि पुलिस और सट्टा माफियाओं ने राजीनामा न करने पर मारपीट व एससी एसटी के झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दीं। पीड़ित व्यापारी ने पूरे मामले की उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत करते हुए सट्टा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की मांग की है।