होली खेलने को लेकर नहीं थम रहा है एएमयू में विवाद, संतुष्ट नहीं करणी सेना, कहा-10 को खेलेंगे रंग
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली खेलने को लेकर चल रहा विवाद अभी थमा नहीं है। नेताओं की बयानबाजी जारी है। सोशल मीडिया पर सांसद सतीश गौतम के बयान छाए हुए हैं। एएमयू प्रशासन ने 13 और 14 मार्च को एनआरएससी हाॅल में होली खेलने की अनुमति दी है, इससे करणी सेना संतुष्ट नहीं है। करणी सेना की 10 मार्च को एएमयू में रंग खेलने की पूरी तैयारी है।
भारतीय जनता पार्टी की नेता रूबी आसिफ खान ने एएमयू में मंदिर का निर्माण कराने की मांग उठा दी है। एएमयू के एनआरएससी हाॅल में होली खेलने की अनुमति छात्र द्वारा मांगी गई थी, जिस पर एएमयू प्रशासन ने इनकार कर दिया था। इस मामले ने तूल पकड़ लिया और करणी सेना समेत कई हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
शुक्रवार को अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने बयान दिया, जिसमें होली खेलने वालों से मारपीट करने पर ऊपर भेजने की बात कही गई। इस पर एएमयू ने 13 और 14 मार्च को एनआरएससी हाॅल में होली खेलने की अनुमति दे दी, लेकिन यह मामला थमा नहीं। सांसद सतीश गौतम ने शनिवार को जनसुनवाई के बाद मीडिया के सामने फिर वही बयान दिया।
यह बयान दो दिन से राष्ट्रीय मीडिया में छाया हुआ है। इसी दौरान करणी सेना भी 10 मार्च को एएमयू में होली खेलने के अपने ऐलान पर डटी है। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा है कि 13 और 14 मार्च को एएमयू में होली पर अवकाश रहेगा। इस दौरान वहां हिंदू छात्र नहीं रहेंगे तो फिर अनुमति देने का क्या औचित्य है।
एएमयू से नौ मार्च को होली मिलन समारोह की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन इस बात पर विचार नहीं किया गया। ऐसे में 10 मार्च को करणी सेना के कार्यकर्ता एएमयू में होली खेलने जाएंगे। भाजपा नेता रूबी आसिफ खान ने कहा है कि जिसे एएमयू में दीपावली, होली, दुर्गा पूजा, शिवरात्रि मनाने पर ऐतराज है, वे लोग पाकिस्तान चले जाएं।
विश्वविद्यालय के नाम में से मुस्लिम शब्द हटाया जाना चाहिए। एएमयू में मस्जिद बनी है, इसलिए हिंदू छात्रों को पूजा करने के लिए मंदिर बनाया जाना चाहिए। इसके लिए अगर सरकार निर्णय नहीं लेगी तो अपने स्तर से प्रयास किए जाएंगे। एएमयू में अपराध भी बढ़ता जा रहा है, इसके लिए पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।