युवती की हत्या करने वाले प्रेमी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, चाकू से 42 वार कर सुतपा को उतारा था मौत के घाट
कोलकाता। चाकू से 42 वार कर युवती की हत्या करने वाले अपराधी प्रेमी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर के तृतीय फास्ट ट्रैक कोर्ट के अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार पाठक ने गुरुवार को प्रेमी सुशांत चौधरी को मौत की सजा सुनाई।
क्या कहा सुशांत के वकील ने…
सुशांत के वकील पीयूष घोष ने कहा कि मेरा मुवक्किल एक प्रतिभाशाली छात्र है। उसके बेहतर भविष्य के बारे में सोचते हुए, मैंने कम से कम आजीवन कारावास की प्रार्थना की थी, पर कोर्ट उन्हें मौत की सजा सुनाई। फैसले की कापी मिलने के बाद मुवक्किल के परिवार से बात करने आगे का फैसला लिया जाएगा।
सबूत और गवाहों के आधार पर सामने आया सच…
हत्या के 15 महीने बाद सुतपा चौधरी हत्याकांड की मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान बहरामपुर के तृतीय फास्ट ट्रैक के जज सुशांत चौधरी को पुलिस द्वारा पेश किए गए साक्ष्य,सबूत और गवाहों के आधार पर दोषी करार दिया था। उस सुनवाई में सरकारी वकील बिभास चटर्जी और आरोपित के वकील पीयूष घोष मौजूद थे। इस मामले में 34 लोगों की गवाही स्वीकार की गई। 2022 की घटना के गवाहों, पत्रकारों, एक ई-कामर्स कंपनी के अधिकारियों, व्यापारी और मृतक के पिता भी शामिल थे। गोराबाजार इलाके के रहने वाले और घटना के प्रत्यक्षदर्शी बंटी इस्लाम ने अदालत को बताया कि अपनी आंखों के सामने इस नृशंस हत्या को देखने के बाद मैं चार दिनों तक सो नहीं सका था। आरोपित को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। अगर फांसी नहीं दी गई तो यह लड़की के साथ घोर अन्याय होगा।
क्या है पूरा मामला…
बताते चलें कि सुतपा पिछले साल दो मई को मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में शहीद सूर्या सेन रोड से होते हुए मेस लौट रही थीं। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक उसका पीछा करता नजर आ रहा है। बाद में युवक की पहचान सामने आई। वह सुशांत था। मेस के दरवाजे के सामने उसने सुतपा पर छलांग लगा दी और चाकू से वार करने लगा। इतनी क्रूर घटना से पूरे राज्य में हंगामा मच गया था। अगले दिन सुशांत को गिरफ्तार कर लिया गया। पता चला है कि वह सुतपा के पूर्व परिचित हैं। रिश्तों की उलझनों के चलते उसने अपनी प्रेमिका की हत्या की है।