उत्तरप्रदेशअमरोहा गंगा में बहकर आई महिला की सिर कटी लाश, नहीं हो पाई कोई शिनाख्त By Mahfooz Khan On Jan 10, 2025 30 अमरोहा जिले में बुधवार को गंगा नदी में एक युवती की बिना गर्दन की लाश मिली। पुलिस का मानना है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और शव को नदी में फेंक दिया गया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। घटना गजरौला के तिगरी क्षेत्र के पास गंगा जल में हुई, जहां युवती की बोरी में बंद लाश पाई गई। मृतका ने काला लोअर और छींटदार धारीदार सूट पहना हुआ था। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो शव को बाहर निकाला गया। गर्दन न होने के कारण मृतका की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस का मानना है कि हत्या अन्य स्थान पर की गई है। मृतका का शव कपड़ों में लिपटा हुआ था, और सिर गायब था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचित कर दिया है। पुलिस ने बताया कि यदि 72 घंटे के भीतर मृतका की पहचान नहीं होती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस समय पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अपराध 30 Share