बकाया वसूली करने गई ऊर्जा निगम की टीम को दबंगों ने पीटा
एक मुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए बकाया बिल वसूली और कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने गई ऊर्जा निगम टीम के सदस्यों की दबंगों ने पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस को आता देख हमलावर फरार हो गए। ऊर्जा निगम की टीम बुधवार को जायस कोतवाली क्षेत्र के ख्वाजागान मोहल्ले में बकाया बिल वसूली संग कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रही थी। टीम में शामिल लाइन मैन राजेश मौर्य, संविदा कर्मी मकसूद उर्फ कप्तान, जमील अहमद, रवि कुमार, राजेंद्र कुमार, अफरोज आदि उपभोक्ता नसीमा के घर पहुंचे।
उपभोक्ता से बकाया बिल नहीं जमा करने पर कनेक्शन काटने की बात कही। इसी बात से वहां मौजूद अन्य उपभोक्ता संग नसीमा के परिजन भड़क गए। टीम से कहासुनी शुरू हो गई। देखते-देखते पूर्व सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद उर्फ राजू ने कई अन्य लोगों संग मिलकर टीम सदस्यों की पिटाई कर दी। टीम की पिटाई होते ही मौके पर भगदड़ मच गई। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने विवाद कर रही पांच महिलाओं को हिरासत में लिया। हिरासत में ली गई महिलाओं को शांतिभंग के अंदेशे में पाबंद करते हुए एसडीएम कोर्ट चालान भेजा। उधर ऊर्जा निगम की टीम पर हमले की सूचना अफसरों को मिली तो हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंच अफसरों ने भी स्थिति का जायजा लिया। उपचार के बाद संविदा कर्मी मकसूद की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद उर्फ राजू व शमीम सहित नामजद व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया। टीम पर हमले से ऊर्जा निगम कर्मियों में आक्रोश है। थाना स्तर से हो रही कार्रवाई अवर अभियंता महेश पांडेय ने बताया कि ओटीएस के तहत ऊर्जा निगम की टीम बकाएदार उपभोक्ता नसीमा से बिल जमा करने को कह रही थी।
बिल जमा करने की बात कहने पर टीम के सदस्यों की पिटाई की सूचना मिली है। पुलिस अफसरों से बात कर मामले में कार्रवाई करवाई जा रही है। केस दर्ज, हमलावरों की हो रही तलाश एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि ऊर्जा निगम टीम पर हमले की सूचना पर मौके पर फोर्स भेजी गई थी। टीम की ओर से पहले से सुरक्षा के लिए फोर्स नहीं मांगी गई थी और न ही वसूली करने की जानकारी दी गई थी। तहरीर मिली है, केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।