प्रयागराज के कोरांव बाजार से सटी ग्राम पंचायत पड़रिया में नीचे लटक रहे 11000 वोल्ट करंट के तार की चपेट में आकर धान की रोपाई करने जा रही युवती बुरी तरह से झुलस गई है। जानकारी के मुताबिक अंतिमा (15) पुत्री लल्लू निवासी पड़रिया थाना कोरांव दोपहर बाद तीन बजे के आसपास खेत में धान की रोपाई करने जा रही थी। रास्ते में नीचे लटक रहे 11000 बोल्ट करंट के तार की चपेट में आ गई और बुरी तरीके से झुलस गई। युवती का दाहिना हाथ व पैर झुलस गया है। परिजनों ने युवती को कोरांव बाजार के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई महीने पहले 11000 करंट के तार का खंभा टूट गया था। जिस के स्थान पर विभागीय कर्मियों ने बांस के सहारे तार को बांध दिया है। जो तार काफी नीचे लटक रहा है। पैदल आने जाने वाले लोग भी तार के संपर्क में आ जाते हैं जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों ने नीचे लटक रहे तार के ऊपर कराने की जहमत नहीं उठाई। जिससे धान की रोपाई करने जा रही युवती हादसे का शिकार हो गई और बुरी तरीके से झुलस गई है।
रमेश राज़दार खुलासा इंडिया के संस्थापक एवं मुख्य संपादक हैं। शैक्षिक जीवन में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ के प्रति ऐसा आकर्षण हुआ कि वर्ष- 2000 में पत्रकारिता जगत में स्वयं को स्थापित करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को त्यागकर समाचार पत्र को ही अपना कैरियर चुन लिया। कालांतर में समाचार पत्र को छोड़ मासिक और पाक्षिक पत्रिकाओं में कार्य किया। कुछ दिनों तक सत्यकथा और मनोहर कहानियां जैसी पत्रिकाओं में भी अपना योगदान दिया। डिजिटलाइजेशन का दौर शुरू हुआ तो खुलासा इंडिया वेब न्यूज़ पोर्टल की स्थापना किया।
लॉ ग्रेजुएट होने के बाद पत्रकारिता जगत में ही कार्य करने की इच्छा से खुलासा इंडिया की स्थापना कर आज इस मुकाम तक पहुँच सके। राज़दार जी स्वस्थ एवं स्वछन्द पत्रकारिता को जीवंत रखने के उद्देश्य से आमजन को भागीदार बनाकर पत्रकारिता की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं विश्वनीयता बनाये रखने के लिए कृत संकल्पित हैं। वें जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा धारक हैं। रमेश तिवारी एक निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकार हैं जो खुलासा इंडिया को मजबूत बनाने में अहम योगदान देते हैं।