10 रुपये किराए के लिए लड़की ने खोल ली अपनी पैंट; E-Rickshaw वाले को दौड़ाकर पीटा; जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि किराये को लेकर एक लड़की पहले तो ई रिक्शेवाले को पीटने लगी और फिर लड़ते-लड़ते खुद अपनी पैंट उतार दी। लोग इस वीडियो के साथ ऐसे कानून की वकालत कर रहे हैं जिसमें लैंगिक समानता हो। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या।
क्या दिख रहा है वीडियो में?
एक मिनट के इस वीडियो में दिख रहा है कि ब्लैक जींस और आरेंज टीसर्ट पहनी लड़की अचानक एक ई-रिक्शा चालक को कॉलर पकड़कर सड़क पर खींच लेती है। दोनों के बीच मारपीट शुरू हो जाता है। दोनों एक दूसरे को बुरी तरह पीट रहे हैं। आसपास लोग तमाशा देखने लगते हैं और कोई भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं करता है। कुछ लोग पूरे घटना का वीडियो बनाने लगते हैं। इस बीच लड़की अचानक अपना पैंट उतार देती है और फिर दोबारा मारपीट में जुट जाती है। वह ई-रिक्शाचालक को बाल पकड़कर पीटती है।
लोगों दावा- पैसे के लिए मारपीट
कुछ लोग इस दावे के साथ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं कि यह लड़की 10 रुपए किराये के लिए ई-रिक्शाचालक से भिड़ गई और उसे पीटने लगी। पहले तो उसने मारपीट की और फिर खुद अपना पैंट उतारकर लड़के को फंसाने की कोशिश की। वहीं, कुछ लोग इस वीडियो के साथ देश में लैंगिक समानता वाले कानून की जरूरत बताने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘यदि अब भी लैंगिक रूप से समान कानून लागू नहीं किए गए तो पुरुषों के लिए कहने करने या जीने को कुछ नहीं बचेगा।’
जाने वीडियो का पूरा सच
जानकारी मिली है कि वायरल किया जा रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के बदायूं का है। जिसे लड़की बताया जा रहा है वह असल में किन्नर है। एक और अहम बात सामने आई कि लड़ाई किराए को लेकर नहीं हुई थी बल्कि छेड़खानी की वजह से पूरा बवाल हुआ था। वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना है। बदायूं जिले के उझानी स्थित बरी बाईपास चौराहे पर यह घटना हुई थी। आरोप है कि रिक्शा चालक ने किन्नर को देखकर फब्तियां कस दीं। इस वजह से उसने पलटते हुए लड़के की पिटाई कर दी।