सरकार ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने राज्य में बिजली के रेट में किया बदलाव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। योगी सरकार ने राज्य में बिजली के रेट में बदलाव किया है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार बिजली के दाम नहीं बढ़े हैं। सरकार ने लोगों को राहत देते हुए घरेलू बिजली दरों में कटौती की है। माना जा रहा है ये बिजली की दरें प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत देगी। दरअसल, योगी सरकार ने सरकार ने 7 रुपये प्रति यूनिट की दर को खत्म कर नया दर तय किया है ध्यान दें, ग्रामीण घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर 3 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज देना होगा। वहीं, उत्तर प्रदेश में बिजली की नई दरें लागू कर दी गई हैं।
खबर में खास…
1- घरेलू बिजली की दरों में कटौती
2- ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की नई दरें
3- ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की नई दरें
घरेलू बिजली की दरों में कटौती…
सूबे में पहले 7 रुपए यूनिट की दर से बिजली का रेट लगता था, वहीं अब इस दर को खत्म कर दिया गया है। नई दर के हिसाब के अब 6.50 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है।
शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को नई बिजली दरें…
आसान भाषा में समझिए, यूपी के शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को नई बिजली दरें। दरअसल, अगर शहरी इलकों में उपभोक्ता 150 यूनिट तक इस्तेमाल करता हैं तो 5. 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से देना होगा. वहीं, 151 से 300 यूनिट तक यूज करता हैं तो 5.50 पैसे प्रति यूनिट लगेगा। 301 से 500 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर 6 रुपये प्रति यूनिट देना होगा. 500 से ऊपर यूनिट पर 6.50 पैसे प्रति यूनिट चार्ज देना होगा। वहीं, शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज देना होगा।
ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की नई दरें…
अब चलिए जान लेते हैं। यूपी के ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की नई दरें क्या है। अगर उपभोक्त 100 यूनिट तक इस्तेमाल करता हैं तो 3. 35 पैसे प्रति यूनिट जमा करना होगा। 101 से 150 यूनिट तक यूज किया तो 3.35 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से देना होगा। वहीं, अगर 151 से 300 तक इस्तेमाल किया तो 5 रुपये प्रति यूनिट और 300 से ऊपर खर्च किया तो 5.50 पैसे प्रति यूनिट बिजली का बिल जमा करना होगा।