अवैध संबंध में खूनी बना वकील, प्रेमिका के पिता को मारने की दी थी सुपारी, शूटर ने इरफान की जगह रिजवान को भून डाला
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मदेयगंज में 30 दिसंबर को टैक्सी ड्राइवर मोहममद रिजवान की हुई हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक सुपारी किलर ने गलत आदमी की हत्या कर दी थी। उसे मोहम्मद इरफ़ान को मारने की सुपारी मिली थी, लेकिन फोटो मिलाने में हुई गलती की वजह से उसने रिजवान की हत्या कर दी। इस मामले का खुलासा करते हुए सुपारी देने वाले वकील आफताब, कॉन्ट्रैक्ट किलर यासिर और कृष्णकांत को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि सुपारी इरफान की हत्या की मिली थी, लेकिन शूटर्स ने फोटो मिलाने में गलती के चलते रिजवान की हत्या कर दी थी। दरअसल, मदेयगंज में 30 दिसंबर को टैक्सी ड्राइवर मोहम्मद रिजवान की गोली मारकर हत्या हुई थी। पुलिस और रिजवान के परिजन सभी इस हत्या से हैरान थे, क्योंकि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। रिजवान की हत्या की वज़ह तलाशने में जुटी मदेयगंज पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो साजिस के सुराग मिले। एक फुटेज में रिजवान एक आदमी से उलझते हुए दिखाई दे रहा था। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया।
प्रेमिका की शादी होने पर दी पिता की सुपारी…
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि अधिवक्ता आफताब अहमद का अपनी जूनियर अधिवक्ता से प्रेम संबंध था, लेकिन इस महिला वकील की शादी नई दिल्ली में हो गई। आफताब को मालूम था कि इस महिला के पिता को कुछ हो गया तो वह दिल्ली से लखनऊ आने पर मजबूर हो जाएगी। लिहाजा आफताब ने अपनी प्रेमिका के पिता की हत्या कराने की साजिश रची। साजिश के तहत आफताब ने यासिर और कृष्णकांत को दो लाख रुपए में इरफान की हत्या की सुपारी दी। 29 दिसंबर को यासिर और कृष्णकांत रेकी की और 30 दिसंबर की रात कृष्णकांत को पहचानने में गलती हुई और उसने इरफान की जगह रिजवान को गोली मार दी।
पोस्टमॉर्टम में गोली लगने की बात नहीं आई सामने…
पोस्टमार्टम में अधिक खून बहने और कोमा के चलते रिजवान की मौत की बात सामने आई, लेकिन गन शॉट इंजरी की बात पीएम रिपोर्ट में नहीं आई, क्योंकि वारदात के समय रिजवान मफलर पहने था। लिहाज़ा गोली की ब्लैकनिंग पीएम रिपोर्ट में नहीं आई और गोली भी रिजवान की गर्दन से आरपार हो गई थी। लिहाजा गोली भी नहीं मिली। पुलिस ने साजिश रचने वाले वकील आफताब सुपारी किलर यासिर और कृष्णकांत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से तमंचा, 14 जिंदा कारतूस, वारदात में इस्तेमाल बाइक और तीन मोबाइल बरामद किए हैं।