बदमाशों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को दिया अंजाम बंदूक की नोक पर 20 किलो से अधिक सोना लूटा
नई दिल्ली। बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए हथियारों की नोक पर 20 किलोग्राम से भी अधिक सोना लूट लिया और पुलिस को चुनौती देते हुए फाईनेंस कंपनी से दस लाख रूपये भी आराम के साथ समेटकर फरार हो गए। तकरीबन 12 करोड के सोने और दस लाख रूपये की लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बदमाशों की तलाश में शहर के विभिन्न चौराहों पर नाकेबंदी करते हुए बदमाशों को दबोचने की कोशिश की गई लेकिन बदमाश पुलिस की तमाम घेराबंदी को तोड़कर आराम के साथ अपने सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचने में कामयाब हो गए। सोमवार को 5 हथियारबंद बदमाश राजस्थान के उदयपुर में मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के दफ्तर पर पहुंचे। कार्यालय में घुसते ही बदमाशों ने वहां पर काम कर रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हथियारों की नोक पर लेते हुए दफ्तर में बंधक बना लिया।
प्रताप नगर स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के दफ्तर पर कर्मचारियों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने आराम से कार्यालय की तिजौरियों में रखे 20 किलो सोने के साथ साथ 1000000 रूपये की नकदी को अपने कब्जे में लिया और बंधक बने कर्मचारियों को शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के भीतर तकरीबन 120000000 से भी अधिक की लूट हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शर्मा पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और बंधक बनाए गए कर्मचारियों को मुक्त कराते हुए उनसे बदमाशों के हुलिए आदि के संबंध में जानकारी हासिल की। पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश में शहर के विभिन्न चौराहों की नाकेबंदी करते चेकिंग भी की गई लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों के सहारे बदमाशों तक पहुंचने के प्रयासों में लगी हुई है।