अपहरण की घटना कारित कर फिरौती मांग करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ घायल, व गिरफ्तार; कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद
वादी देवप्रिय निवासी ग्राम दुर्वासा थाना फूलपुर जिला आजमगढ ने थाना अहरौला पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी 1. राम प्रवेश यादव पुत्र व पता अज्ञात 2. सन्दीप सोनकर पुत्र व पता अज्ञात 3. 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपने स्विफ्ट डिजायर कार से शंकर जी इण्टर कालेज कटवा गहजी बाजार से वादी मुकदमा व इसके भाई रामकिंकर गिरी की बाइक को रोककर कट्टा सटाकर पैसे की मांग करते हुए जबरजस्ती अपहरण कर लिया गया पैसा न देने पर मारपीट किया गया, के सम्बन्ध में थाना अहरौला पर मु0अ0सं0 55/24 धारा 365/357/347 भादवि बनाम 1. राम प्रवेश यादव पुत्र व पता अज्ञात 2. सन्दीप सोनकर पुत्र व पता अज्ञात 3. दो अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 रमाशंकर दुबे द्वारा की जा रही है। उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 02 टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में -विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में अज्ञात 02 अभियुक्तों का नाम 1. पंकज यादव पुत्र अज्ञात निवासी लहुरावन थाना अहरौला आजमगढ़ 2. अभिषेक यादव उर्फ तुफानी यादव पुत्र रामबली यादव निवासी भीमलपट्टी थाना अहरौला आजमगढ के रूप में प्रकाश में आया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 387 भादवि0 बढ़ोत्तरी कर सुबह थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे के मय हमराह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कोठरा मोड़ के तरफ आ रहा है जो अपने पास अवैध शस्त्र लिया हुआ जो किसी घटना को कारित करने वाला है ।
इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अहरौला मय हमराह के साथ कोठरा मोड़ के पास पहुँचे, जहां पर एक व्यक्ति मौजूद था, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा कि पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ने के लिए घेराबन्दी की गयी, जिस पर उक्त व्यक्ति ने अपने आप को पुलिस से घिरता देखकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग किया गया, पर्याप्त चेतावनी के पश्चात भी बदमाश ने पुलिस बल पर पुनःफायर किया पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश के दाहिनें पैर में गोली लगी है, उपचार हेतु सीएचसी अहरौला भेजा गया जहां से जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतुस .315 बोर तथा 430 रुपये नगद बरामद किया गया।घायल बदमाश की पहचान रामप्रवेश यादव उर्फ प्रवेश यादव पुत्र सतीराम यादव निवासी लेदौरा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ (उम्र 24 वर्ष) के रूप में की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 64/24 धारा 307 भादवि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया।