राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे,24 घंटे में छीनी थी सांसदी, देखना है बहाली कब होगी? खरगे ने मोदी सरकार पर बोला हमला
‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश जारी कर उनकी सजा पर रोक लगा दी है। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। तमाम कांग्रेस नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया देकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते हुए अपील के दौरान सजा पर स्थगन आदेश दिया।
सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो जिले के कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई । देखते देखते दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पहुंचे । जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में ढोल नगाड़ा बजाते नारा लगाते हुए झंडे लेकर कांग्रेसियों ने जुलूस निकाला । जुलुस विभिन्न मार्गो से होता हुआ राजीव गांधी पार्क पहुंचा जहां राजीव गांधी व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेसियों ने संविधान बचाने का संकल्प लिया ।
देखना होगा सांसदी बहाली में कितना समय लगेगा…
सजा पर राहक के बाद कांग्रेस के नेताओं जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि आज बड़ा खुसी वाला दिन है कि आज लोकतंत्र और संविधान की जीत हुआ है। सिर्फ राहुल गांधी की ये जीत नहीं है, ये पूरे भारत के लोगों की जीत है। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान मोदी सरकार पर तल्ख टिप्पणी भी की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने में 24 घंटे भी नहीं लगाए गए थे अब यह देखना है कि सांसदी बहाल करने में कितना समय लगेगा। हम देखेंगे और इंतजार करेंगे।
राहुल गांधी ने जनता का शुक्रिया अदा किया…
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में ट्रायल कोर्ट के आदेश पर की ये टिप्पणी…
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत देते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के प्रभाव व्यापक हैं। इससे न केवल राहुल गांधी का सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार प्रभावित हुआ, बल्कि उन्हें चुनने वाले मतदाताओं का अधिकार भी प्रभावित हुआ। मोदी’ उपनाम टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि निचली अदालत के न्यायाधीश द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया है, अंतिम फैसला आने तक दोषसिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की जरूरत है।
वहीं, राहुल गांधी ने इस आदेश के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा। भारत के विचार की रक्षा करें।’ इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ‘यह खुशी का दिन है… ‘मैं आज ही लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखूंगा और बात करूंगा।” कांग्रेस नेता ने कहा, “संसद परिसर में हर जगह आपको ‘सत्यमेव जयते’ दिखेगा। राहुल गांधी के खिलाफ साजिश आज नाकाम हो गई है। राहुल गांधी की जीत मोदी जी पर भारी पड़ेगी।”