डिप्टी सीएम के गार्ड ने पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि को पीटने वाली प्रकाशित खबर फेंक यानि झूठ निकली

PRATAPGARH: दो दिन पहले भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के नामांकन में सूबे के डिप्टी सीएम व पूर्व भाजपा प्रदेशध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या मुख्य अतिथि बनाकर शामिल हुए थे। नामांकन से पहले डिप्टी सीएम भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के केन्द्रीय कार्यालय कटरा मेदनीगंज पहुँचे और वहां से जनसभा स्थल आईटीआई के सामने भगवा रथ पर सवार होकर निकले थे। जनसभा स्थल पहुँचने से पहले डिप्टी सीएम की सुरक्षा में भारी चूक हुई। ड्रोन कैमरे के पंखे से भगवा रथ पर सवार भाजपा नेता गिरधारी से को छूते हुए पूर्व मंत्री के पीआरओ दिनेश सिंह को घायल कर दिया।

जनसभा स्थल पहुँचने से पहले डिप्टी सीएम की सुरक्षा में हुई भारी चूक, ड्रोन कैमरे के पंखे से किसी की कट सकती थी, गर्दन

जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा प्राप्त डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के काफिले में ड्रोन कैमरे के अनियंत्रित होने से पूर्व मंत्री के पीआरओ दिनेश सिंह जब घायल हुए तो प्रशासनिक चूक को हजम करने के उद्देश्य से इस खबर को दबा दिया गया।  क्योंकि ड्रोन कैमरे के पंखे से  किसी की गर्दन भी कट सकती थी। सवाल यह है कि जिला प्रशासन से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की सुरक्षा में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई…???

मीडिया में डिप्टी सीएम की सुरक्षा में भारी चूक की खबर न प्रकाशित कर झूठी खबर प्रकाशित की गई कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों ने पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि को पीटा

जिले में चार पूर्व मंत्री रहे हैं और एक दिवंगत हो चुके हैं। कुल संख्या पाँच है। डिप्टी सीएम के आयोजन में पूर्व मंत्री राजा भईया के प्रतिनिधि के आने का कोई औचित्य ही नहीं था। अब बचे पूर्व मंत्री प्रो शिवाकांत ओझा के प्रतिनिधि के भी इस आयोजन से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा। अब बात करते हैं पूर्व मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि की तो उनके प्रतिनिधि जनपद प्रतापगढ़ में मीडिया प्रभारी के रूप में विनोद पांडेय हैं। उनका भी इस घटना से कोई वास्ता व सरोकार नहीं रहा। प्रतिनिधि के रूप में सबसे अधिक चर्चित चेहरा पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा रहे। उनका भी इस घटना से कोई लेना देना नहीं रहा।

अब बात करते हैं पूर्व मंत्री स्व राजाराम पांडेय के प्रतिनिधि दिनेश सिंह की। दिनेश सिंह की बात करें तो वह मंत्री के पीआरओ के पदनाम से जाने जाते रहे। वह जनसभा स्थल पर गए ही नहीं थे। इस तरह ये खबर पूर्णतः झूठी है। ऐसी खबरों से मीडिया को बचना चाहिए। क्योंकि फेंक न्यूज़ से सम्पूर्ण मीडिया जगत की जग हंसाई होती है। फेंक न्यूज़ का आज अपने अखबार में खंडन करना पड़ा।लिखना पड़ा कि पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि ड्रोन से हुए थे घायल। साथ ही यह खंडन करना पड़ा कि उनके साथ डिप्टी सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने कोई मारपीट नहीं की। उन्हें जो चोट आई थी वह ड्रोन कैमरे से आई थी।

दर्शल नामांकन के दिन भाजपा उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता की पहले आईटीआई के सामने जनसभा का आयोजन था। उस जनसभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे। भाजपा उम्मीदवार अपने केंद्रीय कार्यालय कटरा मेदनीगंज से भगवा रंग के रथ पर सवार होकर जनसभा स्थल पहुँचते। इस रथ पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद सहित भाजपा उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता और उनके नामांकन और जनसभा में शामिल होने पहुँचे एमएलसी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, जिला प्रभारी कौशलेंद्र पटेल, अमेठी जिले के प्रभारी गिरधारी सिंह एवं दिनेश सिंह (पूर्व मंत्री के पीआरओ) सवार हुए थे।

नियमों को ताक पर रखकर भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के केन्द्रीय कार्यालय से जनसभा स्थल तक ड्रोन कैमरे से किया जा रहा था, कवरेज 

जनसभा के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिन्हें जेड प्लस सुरक्षा मुहैया है। बिना अनुमति डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले को ड्रोन से कवरेज किया जा रहा था। जब कटरा चौराहा पुलिस चौकी के सामने से विकास भवन की तरफ डिप्टी सीएम का रथ बढ़ा तो ड्रोन कैमरा ऑपरेटर के हाथ से रिमोट झूठ कर गिर गया और हवा में उड़ने वाला ड्रोन कैमरा अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ड्रोन कैमरा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के रथ पर आया और बगल खड़े गिरधारी सिंह के बाजू से टकराकर पूर्व मंत्री के पीआरओ दिनेश सिंह की नाक पर ड्रोन कैमरे के पंखे ने चोट पहुंचाई। जिससे उनकी नाक से ब्लड आने लगा। परन्तु डिप्टी सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों ने ड्रोन कैमरे को तब तक नियंत्रित कर लिया।

एक तरह से बड़ी दुर्घटना होने से सुरक्षा गार्डों ने बचा लिया। दिनेश सिंह रास्ते मे उतर कर एक निजी हॉस्पिटल में अपना प्राथमिक इलाज कराया और वहाँ से जिला पंचायत के गेस्ट हाउस पहुँच गए। ताकि जनसभा और नामांकन में कोई विघ्न न पड़ सके। आधी अधूरी घटना की जानकारी मीडिया के एक तबके को हुई तो टीआरपी के चक्कर में एक लीडिंग अखबार ने इसे ऐसा कवरेज किया कि नामांकन के दूसरे दिन पूर्व मंत्रियों के प्रतिनिधियों के यहाँ फोन की घण्टियां बजना शुरू हुई तो बन्द ही नहीं हो रही थी। पूर्व मंत्री के प्रतिनिधियों के विरोधी लोग अपने-अपने अंदाज में खबर का मजा ले रहे थे।

अखबार में नाम न प्रकाशित होने से तीन प्रतिनिधियों विनोद पांडेय, दिनेश शर्मा और दिनेश के विरोधी बहुत ही चुटीले अंदाज में दिनभर इस फेंक न्यूज़ का आनंद लिया। आज जब वही अखबार अपनी खबर का खंडन कर दिया तो कल जो खबर का आनंद लिए थे, उनके शुर बदल गये। वही कहने लगे कि अब अखबार की खबरों पर भरोसा करना ठीक नहीं। वहीं जनसामान्य भी इस फेंक न्यूज़ से अखबार की विश्वनीयता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। आज भी जनसामान्य सीना ठोंक कर कहता है कि अमुक मामले को वह अखबार में पढ़ा था। परन्तु ऐसी खबरों से ही अखबार की निष्पक्षता और सत्यता दोनों खतरे में हैं। लोगों के विश्वास का अखबारों के खबर नवीसों ने कत्ल करना शुरू कर दिया है। यह पत्रकारिता जगत के लिए नुकसानदेह है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     प्रतापगढ़ में भीषण हादसा: सफाईकर्मियों से भरी पिकअप पलटी, 17 घायल, 8 की हालत गंभीर     |     यूपी विस उपचुनाव: फूलपुर पर क्यों अटकी कांग्रेस की सूई, प्रियंका की क्या बात मानेंगे अखिलेश     |     कभी गाड़ी पलटी गई, तो कभी बाइक, असद अहमद से लेकर विकास दुबे तक चर्चित एनकाउंटर पर एक नजर     |     अमेरिका का दावा, पूर्व रॉ अधिकारी ने रची सिख अलगाववादी पन्नू की हत्या की साजिश     |     ईरान की फायजा ने मुरादाबाद के दिवाकर से किया प्रेम विवाह, फायजा को भारत छोड़ने की धमकी, दोनों को जान का खतरा     |     यूपी रोडवेज बस चालकों को दिवाली तोहफा, नई वर्दी में नजर आएंगे ड्राइवर और कंडक्‍टर     |     पूर्व सभासद की नातिन का अपहरण, सिर कूचकर और गला काटकर हत्या     |     सवारियों से भरी बस शारदा नदी में गिरी, दो लोगों की मौके पर मौत, 22 घायल     |     प्रतापगढ़:पेट्रोल पंप के पास खड़ी एंबुलेंस में आग लगने के बाद फटा सिलिंडर, एक घायल     |     दिल्ली की कच्ची कॉलोनियां कितनी पक्की, बिजली मीटर को लेकर सीएम आतिशी के ऐलान का क्या हैं मायने     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000