रूपये लेकर शादी करने और चुपके से माल बटोरकर रफूचक्कर होने वाली दूल्हन को पुलिस ने वादी पक्ष की सूचना पर किया गिरफ्तार
गैर शादी-शुदा लोगों से शादी कर ऐंठती थी रकम, पहले भी कर चुकी है कई शादियां…
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद रूपये लेकर शादी करने और चुपके से माल बटोरकर रफूचक्कर होने वाली दूल्हन को शिकोहाबाद पुलिस ने वादी पक्ष की सूचना पर रविवार को आखिर पकड़ ही लिया, जिसने शादी का खेल खेलते हुए अब तक कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना शिकोहाबाद के अंतर्गत पथवारी गली स्थित मंदिर के पीछे रहने वाले वाले वादी पक्ष के राजू पुत्र नरेश शर्मा की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला उपनिरिक्षक रजनी वर्मा ने अभियुक्त रिया मिश्रा पुत्री किशन लाल को एटा चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। महिला उपनिरिक्षक रजनी वर्मा ने बताया कि अभियुक्त रिया मिश्रा पर फर्जी शादी करने के कई मुकदमें चल रहे हैं और यह कभी पकड़ में नहीं आई। आईपीसी के तहत मुकदमा अपराध संख्या- 494 / 22 धारा- 420′ 120 बी- 494 ‘506 पंजीकृत किया गया है। जिसमे शिकोहाबाद थाना की पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिस पर उसके पति ने लुटेरी दुल्हन होने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच में महिला को दोषी पाया, जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
मोहल्ला खेड़ा निवासी राजू शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को थाना भेजा और जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच की। जांच में महिला दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने रविवार को महिला को गिरफ्तार कर लिया। राजू ने बताया था कि बिचौलिए ने उससे 1 लाख 20 हजार रुपये लेकर रिया मिश्रा के साथ शादी कराई थी। शादी के कुछ दिन बाद रिया अपने घर चली गई और फिर दो माह बाद आई। इसके बाद उसे जानकारी हुई कि उसने अलीगढ़ निवासी हरेंद्र उर्फ कालू से भी शादी की थी। जिसमें रिया ने उससे दो लाख रुपये लिए थे। इतना ही नहीं तीसरे व्यक्ति से उस पर दो बच्चे भी हैं। उसने पत्नी पर आरोप लगाया था कि वह गैर शादीशुदा लोगों को फंसा कर उनसे रुपये एंठती है। उसकी पत्नी रिया एक संगठित गिरोह चलाती है। जिसके बाद पुलिस ने उस पर कार्रवाई करते हुए महिला रिया मिश्रा को एटा चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।