प्रापर्टी डीलर की हत्या का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा तीन हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ के मुंडियार गांव निवासी प्रापर्टी डीलर शाहबाज की हत्या मामले का गुरुवार को फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया। मामले में तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है। पुलिस ने बताया कि शाहबाज ने एक युवक संग कुकर्म का प्रयास किया। इस पर तीनों ने उसकी हत्या कर शव को जौनपुर जिले में गोमती में फेंक दिया। शव आज तक बरामद नहीं हो सका है। कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर की कार जौनपुर जिले में अधजली हाल में मिलने के बाद से ही हत्या की आशंका जतायी जाने लगी थी। जहां कार मिली थी वहां आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज से शैलेश प्रजापति, विशाल व करन सोनकर का नाम प्रकाश में आया। शराब पीने के बाद कुकर्म की कोशिश घटना के 23 दिन बाद बुधवार को पुलिस ने तीनों को फूलपुर देहता कोल्ड स्टोर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों युवकों ने बताया कि 19 सितंबर की रात वे क्रॉसिंग के पास खड़े थे। शाहबाज उर्फ आदिल अपनी कार से आया और तीनों को बैठा लिया। लोहिया बालिका इंटर कॉलेज के पास उसने कार रोकी और 200 रुपये देकर शैलेश से शराब मंगवाई।
इसके बाद वे विजय के प्लॉट पर पहुंचे और वहां शराब पी। इसके बाद शाहबाज ने शैलेश व विशाल को गाड़ी से उतार दिया। करन के साथ कुकर्म करने का प्रयास करने लगा। इसपर करन ने शाहबाज के सिर पर शटर खोलने की रॉड से प्रहार कर दिया और वाहन से बाहर आ गया।इसके बाद करन के साथ ही शैलेश, विशाल ने भी उस पर ताबड़तोड़ हमले किए। फिर कार में लाद कर उसे लेकर जौनपुर के इमिलिया घाट भरौठीकला सुल्तानपुर गोमती नदी पर पहुंचे। जहां पुल से शाहबाज को नदी में फेंक दिया। कार को निजामपुर मुड़ियार लेकर पहुंचे जहां उसमें आग लगा दी। फिर पास में रहने वाले विशाल के मामा के घर पहुंच कर कपड़े आदि साफ किए। अगले दिन शाहबाज के पास से मिले 26000 रुपये को लेकर घर चले आए। पुलिस ने तीनों के पास से 6500 रुपये, तीन मोबाइल, एक कार व रॉड भी बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया।