शादी में नाना के घर आये प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, मध्यरात्रि में सोते समय सिर में मारी गोली
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के चांदारत्ती गांव में नाना के घर शादी समारोह में शामिल होने आए निजी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव की रविवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।सूचना मिलने पर पहुंची छपिया पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामा की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। चांदारत्ती गांव के रहने वाले मृतक के मामा आज्ञाराम यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके घर में शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए उनके भांजे 32 वर्षीय दिनेश कुमार यादव आए थे।दिनेश सिसहनी गांव स्थित श्री सीडी यादव इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे।
रविवार की रात परिवार के सभी लोगों ने दिनेश के साथ भोजन किया। इसके बाद सभी सोने चले गए। दिनेश दुकान पर सोने के लिए चला गया। देर रात सिसहनी गांव के ही रहने वाले अजय वर्मा व राज सिंह पहुंचे और दिनेश के सिर में गोली मार दी। बगल में सो रहे दिनेश के भाई उमेश यादव व धर्मेंद्र यादव ने दोनों आरोपियों को भागते समय देखा। इसकी सूचना दोनों ने परिजनों को दी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचीदिनेश को नजदीकी अस्पताल के नाते सीमावर्ती बस्ती जिले के सीएचसी गौर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक छपिया सतेंद्र वर्मा, प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे मनोज पाठक और सीओ मनकापुर राजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई थी। घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। मृतक के मामा की तहरीर पर दो आरोपियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा कायम किया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दूसरे की तलाश की जारी है।
बता दें कि सिसहनी गांव स्थित श्री सीडी यादव इंटर कॉलेज में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राएं प्रस्तुत कर रहे थे। गांव के ही रहने वाले दबंग अजय वर्मा अपने साथी के साथ कार्यक्रम में पहुंचा और हूटिंग करने लगा। इस पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव और विद्यालय स्टाफ ने विरोध किया। अजय ने रौब गालिब करने की नीयत से बच्चों के बीच तमंचा निकालकर हवा में लहराया। विवाद बढ़ने पर दिनेश कुमार यादव ने पुलिस को सूचना दी। छपिया थाने की पुलिस ने आरोपी अजय का शांतिभंग में चालान कर दिया था। इसी बात की खुन्नस को लेकर हत्याकांड को अंजाम देने औरक्षअन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।