प्रतापगढ़ में सराफा व्यवसाई से लाखों के आभूषण लूट बदमाश हुए फरार , घटना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस
प्रतापगढ़ । बेखौफ हुए लुटेरे ! नही लग पा रहा हत्या लूट जैसी वारदातों पर लगाम, सूबे के मुखिया देते है कानून व्यवस्था पर अंकुश लगाने का सन्देश।प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल अंतिम व प्रतापगढ़ पुलिस इतनी अच्छी है की लूट की सूचना मिलने के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। सर्राफा व्यवसाई से लाखों के सोने के आभूषण की लूट, 100 ग्राम सोना, 3.5 किलो चांदी, 35 हजार नगदी लूटकर लुटेरे फरार, दो बाइक से चार लुटेरे ने हथियार के बल पर घटना को दिया अंजाम, दहशत फैलाने के लिए लुटेरों ने की हवाई फायरिंग! सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर जांच में जुटी, मदाफरपुर बाजार से दुकान बंद कर अपने घर सुल्तानपुर जा रहा था व्यवसाई महेंद्र कसौधन, कोहड़ौर बाजार में सर्राफा की दुकान चलाते हैं व्यवसाई महेंद्र, सूचना के एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची कोहड़ौर पुलिस, कोहड़ौर थाना के अकारीपट्टी गांव का मामला। धारा 144 हटने के बाद से प्रतापगढ़ की कानून व्यवस्था धड़ाम रही हफ्ते भर मैं 6 हत्याए और आज लूट। प्रतापगढ़ की पुलिस सोते रहती है घटना की जानकारी होने पर भी एक घंटे देरी से पहुँचती है।