धर्मस्थल में छात्रा से दुष्कर्म: पीड़िता बोली- पुजारी ने बंधक बनाकर रखा, पुलिस को बताई आपबीती, आरोपी भेजा गया जेल
बरेली में एक धर्मस्थल के पुजारी युवक पर दुष्कर्म की रिपोर्ट कराने वाली ऋषिकेश की छात्रा के बयान शनिवार को कोर्ट में दर्ज कराए गए। किशोरी के बयान की प्रति विवेचक को मिली है, जिसमें उसने बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इसके बाद आरोपी पुजारी को जेल भेज दिया गया है। बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के धर्मस्थल में ऋषिकेश की किशोरी (नवीं की छात्रा) को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी कथित पुजारी रामकिशन को जेल भेज दिया गया। आरोपी ने किशोरी से संबंधों की बात स्वीकार की लेकिन दुष्कर्म से इन्कार किया।
वहीं, किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। ऋषिकेश निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने चार दिन पहले बदायूं रोड स्थित धर्मस्थल के कथित पुजारी युवक रामकिशन पर दुष्कर्म की रिपोर्ट कराई थी। किशोरी के बयान शनिवार को कोर्ट में दर्ज कराए गए। रविवार को किशोरी के बयान की प्रति विवेचक को मिली, जिसमें उसने बंधक बनाकर दुष्कर्म की बात कही है। कथित पुजारी रामकिशन को पुलिस ने पहले से ही हिरासत में ले रखा था। कैंट पुलिस ने लिखापढ़ी करके रविवार को पुजारी को जेल भेज दिया। रामकिशन ने स्वीकार किया कि लंबे समय तक ऋषिकेश में रहने के दौरान उसके किशोरी से संबंध हो गए थे।
दूसरी किशोरी के बयान पर भी नजर
रिपोर्ट कराने वाली किशोरी के साथ आई उसकी 13 साल की भांजी भी बरेली के इस धर्मस्थल में रुकी थी। वह अपनी मौसी का मोबाइल लेकर निकल गई तो उसके पिता ने अपनी साली के खिलाफ बेटी के अपहरण की रिपोर्ट ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज करा दी। वहां की पुलिस ने इस किशोरी को फरीदाबाद से खोज लिया। उसके वहीं बयान कराए गए हैं। कैंट थाने के इंस्पेक्टर क्राइम शैलेंद्र कुमार वहां के विवेचक के संपर्क में हैं। अगर दूसरी किशोरी ने बी इस पुजारी युवक के खिलाफ कोई बयान दिया तो इस पर कार्रवाई का दायरा बढ़ सकता है। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि कोर्ट में भी किशोरी अपने बयान पर कायम रही जो उसने पुलिस को दिए थे। कोर्ट से प्रति मिलने के बाद आरोपी रामकिशन को नाबालिग से दुष्कर्म की धारा में जेल भेज दिया गया।