इश्क में रोड़ा बन रहे पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई हत्या, शराब पिलाकर घोंट दिया गला
कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के मनकापुर गांव में छह दिन पहले युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। इश्क में बाधा बनने पर उसकी हत्या कराई गई। मनकापुर गांव के गुरुचरण का शव 25 जुलाई को गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला था। पास में बाइक और शराब के खाली क्वाटर पड़े थे। पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ था। पुलिस मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर खुलासे के प्रयास में लगी थी।
बुधवार को पुलिस ने मृतक की पत्नी पूजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद मामला खुल गया। पूजा ने पुलिस को बताया कि पति उसके साथ मारपीट करता था। इस बीच गांव के ही गुलाब संखवार उर्फ अमरजीत से उसके प्रेम संबंध हो गए। गुलाब के साथ नई जिंदगी शुरु करने के लिए पूजा ने शातिर ढंग से फरीदपुर निर्टरा के विष्णु दयाल और जरिहा के शिवम उर्फ जवाला से नजदीकी बढ़ाई। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से 25 जुलाई को गुरुचरण को शराब पीने के लिए गांव के बाहर खेतों पर बुलाया गया।
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार…
वहां शराब पिलाने के बाद तीनों ने मिलकर हाथ से गला दबाया, इसके बाद भी गुरुचरण की सांसे चल रहीं थी। तब गुलाब और विष्णु ने गमछे से गुरुचरण का गला घोंट दिया। पास में बाइक डाल कर घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला ने अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति की हत्या कराने की बात स्वीकार की है।