चीन। भीड़ में वाहन ले जाकर 35 लोगों को रौंदने वाले व्यक्ति को मौत की सजा मिली है। चीन की एक अदालत ने पिछले महीने भीड़ में गाड़ी घुसाकर 35 लोगों को रौंदकर मार डालने वाले व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है। इस हमले ने सामूहिक हत्या को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चिंता पैदा कर दी थी। दक्षिणी शहर झुहाई की अदालत ने शुक्रवार को फैन वेइकु को सजा सुनाते हुए कहा कि अपराध की प्रकृति अत्यंत जघन्य है। अदालत ने पाया कि फैन वेइकु ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए इस तरह का कृत्य किया क्योंकि वह अपने तलाक के समझौते से खुश नहीं था। हमले के बाद, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने स्थानीय सरकारों को भविष्य में ऐसे ‘‘जघन्य मामलों’’ को रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया था।
प्रतिभा तिवारी खुलासा इंडिया में बतौर उप-संपादक कार्यरत हैं। वे विधि स्नातक (लॉ ऑनर्स) हैं। प्रतिभा का पत्रकारिता में जुनून और समाजिक और राजनीतिक मुद्दों के गहरे समझ ने उन्हें खुलासा इंडिया के लिए एक मूल्यवान संपत्ति बना दिया है।
उन्हें अपराधिक मामलों की कवरेज करने में विशेष रुचि है और समाचार संकलन और लेखन में विशेष अनुभव है। प्रतिभा का कार्य खुलासा इंडिया के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। वे न्याय और समानता की पक्षधर हैं और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए अपने कौशल और ज्ञान का उपयोग करने के प्रतिबद्ध हैं।