भाभी के चरित्र पर था शक तो दो साल के मासूम भतीजे की हत्या कर खून से सना बांका लेकर थाने पहुंचा चाचा
लखीमपुर खीरी। कोतवाली व कस्बा निघासन में एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। अपनी भाभी के चरित्र पर शक करने वाला मोहल्ला इंद्रपुरी निवासी युवक सोमवार को अपने दो साल के सगे भतीजे को टॉफी दिलाने के बहाने घर से बुला ले गया और भाभी को सबक सिखाने के लिए गन्ने के खेत में ले जाकर उसकी बांके से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी खून से सना बांका लेकर कोतवाली पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मोहल्ला इंद्रपुरी निवासी कौशल निषाद अपने छोटे भाई अनिल के साथ रहते हैं। छोटे भाई अनिल उसकी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसको लेकर वह आए दिन लड़ाई-झगड़ा करता था। सोमवार को भी उसने अपनी भाभी से झगड़ा किया। दोपहर करीब 12 बजे अनिल उसके दो साल के बेटे हिमांशु को टॉफी दिलाने के बहाने बाइक पर बिठाकर ले गया। उसके बाद उसकी सिंगाही रोड पर स्थित नहर के किनारे स्थित चूरा टांडा गांव के पास ले गया और गन्ने के खेत में ले जाकर बांके से खांदकर हत्या कर दी।
बेटे की हत्या करने के बाद उसने फोनकर अपने बड़े भाई कौशल को फोन कर कहा कि तुम्हारा बच्चा अब इस दुनिया में नहीं रहा। कौशल ने इसे मजाक समझा और गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन कुछ देर बाद वह बच्चे की तलाश में थाने की तरफ गए तो देखा कि भाई की बाइक खड़ी थी। जब वह थाने में पहुंचा तो उसे हत्या की जानकारी हुई। पुलिस उसे और आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने हिमांशु का क्षतविक्षत शव बरामद कर लिया।
भाभी पर संबंध बनाने का बना रहा था दबाव
मृतक की मां ने बताया कि उसका देवर उसके चरित्र पर शक करते हुए संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। उसने संबंध बनाने से इंकार कर दिया था। इससे नाराज होकर वह आए दिन शराब पीकर धगड़ता रहता था और झूठे आरोप लगाता रहता। मुझे सबक सिखाने के लिए उसने आज उसके कलेजे के टुकड़े की बांके से खांदकर निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी।
सीओ निघासन महक शर्मा ने बताया कि आरोपी अपनी भाभी पर शक करता था कि उसके किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध हैं। भाभी को सबक सिखाने के लिए उसने घटना कारित की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।