सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 13 लाख, पैसे मांगने पर महिला को दी फंसाने की धमकी
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे ठाणे जिले में महिला को नौकरी का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। अधिकारी ने कहा कि नौकरी दिलाने के नाम पर तेरह लाख रुपये की ठगी की गई थी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक नवी मुंबई पुलिस ने नौकरी दिलाने के बहाने एक महिला से 12.65 लाख रुपये की ठगी करने और उसके इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर आपत्तिजनक मैसेज करने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। हवाला देते हुए, एपीएमसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि 20 साल के आरोपी ने तुर्भेगांव की रहने वाली 25 साल की महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था । जुलाई 2021 से अब तक आरोपी ने महिला से 12.65 रुपये ले लिए लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। पैसे मांगने पर आरोपी ने दी फंसाने की धमकीजब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि वो आत्महत्या करके मर जाएगा और दोष उस पर मढ़ देगा।