सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 13 लाख अपराधमहाराष्ट्र सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 13 लाख, पैसे मांगने पर महिला को दी फंसाने की धमकी By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Aug 25, 2024 136 महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे ठाणे जिले में महिला को नौकरी का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। अधिकारी ने कहा कि नौकरी दिलाने के नाम पर तेरह लाख रुपये की ठगी की गई थी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक नवी मुंबई पुलिस ने नौकरी दिलाने के बहाने एक महिला से 12.65 लाख रुपये की ठगी करने और उसके इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर आपत्तिजनक मैसेज करने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। हवाला देते हुए, एपीएमसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि 20 साल के आरोपी ने तुर्भेगांव की रहने वाली 25 साल की महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था । जुलाई 2021 से अब तक आरोपी ने महिला से 12.65 रुपये ले लिए लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। पैसे मांगने पर आरोपी ने दी फंसाने की धमकीजब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि वो आत्महत्या करके मर जाएगा और दोष उस पर मढ़ देगा। समाचार 136 Share