यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे में आपस में भिड़े तीन कैंटर, 3 ड्राइवरों की दर्दनाक हुई मौत
उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर है। हाथरस में कोहरे के कारण बुधवार (8 जनवरी) को भीषण हादसा हो गया। यमुना एक्सप्रेस वे पर तीन कैंटर आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों कैंटर क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घने कोहरे के कारण दुर्घटना है। एक्सीडेंट कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के मिढावली इलाके में हुआ है।
जानें कैसे हुआ हादसा…
जानकारी के मुताबिक, नोएडा से एक कैंटर दूसरे खराब कैंटर को जंजीर से खींचकर आगरा की ओर ले जा रहा था। मुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 142 के पास जंजीर टूट गई। दोनों कैंटरों के चालक उसे सही कर रहे थे। कोहरा होने के कारण पीछे से आ रहा तीसरा कैंटर उनसे टकरा गया। हादसे में तीनों के चालक राहुल, रंजीत और तरुण की मौके पर ही मौत हो गई।
शव के ऊपर से गुजरे कई वाहन…
हाथरस में एक और दर्दनाक हादसा हुआ। सिकंद्राराऊ रोड पर एक वाहन ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। घने कोहरे में कई घंटे तक एक युवक को वाहन कुचलते गए। लाश पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।