सगे भाइयों की सांप काटने से मौत के तीन दिन बाद पिता पर भी सर्प ने बोला हमला, अस्पताल में भर्ती
लालगंज कोटवा के धधुआ गाजन गांव में सगे भाइयों की साप काटने से मौत के तीसरे दिन पिता पर भी सर्प ने हमला बोल दिया। घटना उस समय हुई जब वह शौचालय में गया था। सांप के फुफकारने पर वह अचेत हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उपचार चल रहा है। सांप के चलते परिजनों और ग्रामीणों में काफी दहशत है। सांप को पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया गया है।लालगंज कोतवाली के धधुआ गाजन गांव में दो सगे भाइयों की सांप के काटने से रविवार को मौत हो गई थी। बच्चों की मौत की सूचना पर परदेस से लौटे पिता पर भी बुधवार को उसी सांप ने हमला बोल दिया। सांप की फुफुकार से बबलू यादव बेहोश हो गया। उसका उपचार ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
लालगंज कोतवाली के धधुआ गाजन निवासी बबलू यादव के पुत्र अर्नव यादव (7) और अगम यादव (9) शनिवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में चारपाई पर एक साथ सो रहे थे। मां सीता देवी बच्चों के बगल दूसरी चारपाई पर लेटी थी। रात साढ़े बारह बजे के करीब जहरीले सांप ने चारपाई पर चढ़कर छोटे बेटे अर्नव को डस लिया। बच्चों की बच्चे के चिल्लाने की आवाज पर मां सीता देवी उठी और कमरे की लाइट जलाई तो चारपाई पर जहरीला सर्प देख सन्न रह गई। इससे पहले की वह कुछ कर पाती सर्प ने बगल में सो रहे बड़े बेटे अगम को भी डस लिया।
परिजनों और ग्रामीणों में है दहशत…
सांप के काटने से दोनों मासूम भाई अचेत हो गए। परिजनों की मदद से मां सीता देवी दोनों बेटों को लेकर अस्पताल पहुंचीं तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों बेटों की मौत से मां सीता देवी बदहवास हो गईं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजन सगे मासूम भाइयों का शव लेकर रात में घर पहुंचे तो गांव में हाहाकार मच गया।
ट्रॉमा सेंटर में चल रहा पिता का उपचार…
बच्चों के मौत की सूचना पर घर पहुंचे पिता को भी बुधवार को उसी सांप ने काटने का प्रयास किया। वह शौचालय में गया था कि वहां छिपे सर्प ने हमला बोल दिया। सांप की फुफकार से बबलू यादव अचेत हो गया। परिजनों को लगा कि उन्हें भी सांप ने काट लिया है। आनन फानन में उसे ट्रॉमा सेंटर लाया गया। चिकित्सक उपचार में जुटे हैं।